ईस्टर बम विस्फोट का इस्लामिक स्टेट से संबंध नहीं : श्रीलंका जांचकर्ता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईस्टर बम विस्फोट का इस्लामिक स्टेट से संबंध नहीं : श्रीलंका जांचकर्ता

श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए बम विस्फोटों को एक स्थानीय इस्लामी समूह के लोगों ने अंजाम दिया

श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए बम विस्फोटों को एक स्थानीय इस्लामी समूह के लोगों ने अंजाम दिया था जो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह से प्रेरित तो थे लेकिन इनका प्रत्यक्ष तौर पर आईएस से संबंध नहीं था। श्रीलंका के एक जांचकर्ता ने यह जानकारी दी। 
श्रीलंकाई पुलिस अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के निदेशक रवि सेनेविरत्ने ने संसदीय प्रवर समिति (पीएससी) के समक्ष बयान में यह टिप्पणी की। पीएससी 21 अप्रैल के हमले की जांच कर रही है जो तीन चर्च, तीन लक्जरी होटल व दो अन्य जगहों पर हुए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेनेविरत्ने ने कहा कि हमलावर आईएस की विचारधारा से प्रभावित थे और यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि एक समूह जो इससे प्रेरित था, उसने बम विस्फोट को अंजाम दिया। 
उन्होंने समिति से कहा कि नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के बचे सदस्यों ने आईएस को विस्फोट का दावा करने के लिए राजी किया। एनटीजे को सरकार ने इन हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है। सेनेविरत्ने ने यह भी कहा कि वह विस्फोट से पहले मिली चेतवानी पर की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। गृह युद्ध के 2009 में खत्म होने के बाद से यह हमला द्वीप देश के सबसे क्रूर हमलों में से एक रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।