चीन में भूकंप से बढ़ी मुशकिलें, 93 लोगों की मौत दर्ज की गई, 25 नागरिक हुए लापता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चीन में भूकंप से बढ़ी मुशकिलें, 93 लोगों की मौत दर्ज की गई, 25 नागरिक हुए लापता

चीन के दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत के लुडिंग काउंटी और उसके आसपास के इलाकों में गत पांच सितंबर

भूकंप से झटकों से देश-विदेश में आम जनता को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता हैं। हालांकि, बताया जा रहा की चीन के चीन के दक्षिणी पश्चिम सिचुआन प्रांत  के लुडिंग काउंटी और नजदीकी स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। पता चला कि यह भूकंप तकरीबन 6.8 की तीव्रता से दर्ज किया गया। इस भूंकप में लगभग 93 लोगों की मौत हो गई, और इस प्रांत के लगभग 25 लोगों के पूर्ण रूप से लापता हो गये हैं।   
भूकंप के झटकों से इतने लोगों को हुई मौत
Death toll from western China earthquake rises to 93
चीन के दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत के लुडिंग काउंटी और उसके आसपास के इलाकों में गत पांच सितंबर को आये 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप की घटना में अब तक कुल 93 लोगों की मौत हो गयी है जबकि कम से कम 25 लोग अभी भी लापता हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक  स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गंजी तिब्बती स्वायत्त प्रान्त के लुडिंग में 55 लोग कालकवलित हुए हैँ, जबकि यान शहर में 38 लोगों की मौत हुई है। वहीं लुडिंग में नौ और याआन के शिमियन काउंटी में 16 लोगों के लापता होने की रिपोर्टें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।