Earthquake: जापान के फुकुशिमा प्रांत में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता किया गया दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Earthquake: जापान के फुकुशिमा प्रांत में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता किया गया दर्ज

जापान के फुकुशिमा प्रान्त में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता का भूकंप आया, हालांकि कोई सुनामी

बीतें कई दिनों से देश विदेश से लेकर भूंकप के भारी झटके महसूस किए जा रहे है यह भूकंप रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता दर्ज कि गई,  यह मामला फुकुशिमा प्रांत का बताया जा रहा है। इस बात की पूर्ण जानकारी मौसम एजेंसी ने साझा की है।
30 किलोमीटर की गहराई से आया था भूंकप
मिली जानकारी के मुताबिक जापान के मौसम विभाग ने स्पष्ट किया कि यह भूकंप शुक्वार को दोपहर 3.19 बजे आया औऱ इसके बाद 37.4 डिग्री उत्तर अक्षांश और 141.3 पूर्व के देशातर पर अपने उपरिंकेद्र के साथ मुख्य रूप से केंद्रित था।  भूकंप को लेकर JMAने कहा कि भूकंप धरती से लगभग तीस किलोमीटर की गहराई से आया है।  
Japan earthquake Fukushima prefecture magnitude intensity injured | World  News – India TV
मीडिया रिपोर्ट केमुताबिक जापान में आए भूकंप से किसी के भी हताहात या घायल होने की खबर सामने नहीं आई है इस जानकारी को एक रिपोर्ट में साझा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।