31.5 इंच झुक गई धरती; ये बड़े नुकसान होंगे, वजह भी जान लें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

31.5 इंच झुक गई धरती; ये बड़े नुकसान होंगे, वजह भी जान लें

Earth Tilted : एक नए रिसर्च में खुलासा हुआ है कि जलवायु से जुड़े फेक्टरों के कारण भूजल

Earth Tilted 31.5 Inches : बीते 20 साल में धरती से भूजल का दोहन बहुत ज्यादा हुआ है। इससे पृथ्वी 31.5 इंच तक झुक गई है। एक नई स्टडी में इसका खुलासा हुआ है। स्टडी के मुताबिक पानी के रीडिस्ट्रीब्यूशन के कारण दुनियाभर में समुद्र का स्तर 0.24 इंच तक बढ़ गया है। यह रिसर्च जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स में छपी है। सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी के जियो फिजिसिस्ट कीवियन सेओमैट के नेतृत्व में यह रिसर्च की गई। इसमें पता चला है कि जलवायु से जुड़े फेक्टरों के चलते भूजल दोहन से पृथ्वी के रोटेशन की एक्सिस का झुकाव बढ़ा है।

17 साल में धरती से निकाला गया 2150 गीगाटन भूजल

स्टडी के अनुसार 1993 से 2010 तक धरती से 2150 गीगाटन भूजल निकाला गया। इससे पृथ्वी का झुकाव काफी ज्यादा बदला है। इस पानी का अधिकांश हिस्सा इस्तेमाल नहीं गया और वो महासागर में मिल गया। इससे समुद्र का स्तर बढ़ रहा।

वाटर सोर्सेज के जल स्तर में हो रहा बदलाव

सेओमैट के अनुसार पृथ्वी के रोटेशन में बदलावों से ही पता चला कि वाटर सोर्सेज के जल स्तर में बदलाव हो रहा। बता दें, जमीन की सतह के नीचे जमे पानी को भूजल कहा जाता। इसे धरती का न दिखने वाला जल भंडार भी कह सकते हैं।

जलवायु में परिवर्तन संभव

झुकाव के चलते जलवायु में परिवर्तन संभव है। नासा के अनुसार पृथ्वी का झुकाव ही मौसम बदलने की वजह होता है। इससे पहले ये झुकाव तब आया था, जब धरती से थीया नाम की चीज टकराई थी। इस टक्कर के कारण पृथ्वी झुकी थी। हालांकि ये दावा किया जा रहा कि धरती में जलस्तर की वजह से जो झुकाव आया है। उसकी वजह से मौसम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।