अगर किसी देश की संसद में स्वास्थ्य पर चर्चा हो रहीं रही हो और वहां की महिला सांसद सदन में ही सिगरेट पी रही हो, तब आप समझ सकते हैं कि चर्चा कितनी गंभीर होगी , जबकि किसी भी देश में हेल्थ के मुद्दे कितने प्राथमिक होते हैं। ऐसा ही मामला कोलंबिया की संसद का सामने आया हैं जो दुनिया भर में सोशल मिडिया पर वायरल हैं।
कोलंबिया की संसद में 17 दिसंबर को स्वास्थय पर चर्चा
स्वास्थ्य किसी भी देश के लिए अहम मुद्दा होता हैं, यदि किसी देश की संसद में ही धूम्रपान या सिगरेट पी रहा हो तब उसका असर किसी भी देश की जनता पर पड़ेगा ये बहस का विषय हैं। दरअसल कोलंबिया की संसद में 17 दिसंबर को स्वास्थय पर चर्चा हो रही थी उसी दौरान कोलंबिया की ग्रीन एलायंस पार्टी की सांसद कैथी जुविनाओ वेपिंग (इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पीते हुए) कैमरे की नजर में आ गई।
🇨🇴 In Colombia, Congresswoman Cathy Juvinao was caught secretly vaping during a parliamentary session discussing healthcare reform. pic.twitter.com/dqoba0iRyB
— David Lester Straight (@DavidLesterr_) December 20, 2024
वायरल विडिओ में कैथी जुविनाओ सीट पर छुपती नजर आती हैं जिसमें वह वेप को जल्दी से छिपा रही हैं,जानकारी के लिए बता दें की कोलंबिया के सरकारी बिल्डिंगों में धूम्रपान पर कड़ी पावबन्दी हैं। वायरल विडिओ के बाद जुविनाओ ने सोशल मिडिया खाता X पर माफ़ी मांगते हुए उन्होंने कहा की ये घटना अब दुबारा नहीं होगी और सदन में कोलंबिया के नागरिकों के लिए लड़ती रहूंगी।