दुबई के एमिरेट्स एयरलाइंस की फ्लाइट से हटेगा 'हिंदू मील' का विकल्प - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुबई के एमिरेट्स एयरलाइंस की फ्लाइट से हटेगा ‘हिंदू मील’ का विकल्प

एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों से लगातार मिल रहे सुझावों के बाद हिंदू मील के

दुबई की बड़ी एयरलाइंस कंपनी एमिरेट्स ने हिन्दू मील को लेकर एक फैसला लिया है जिसके चलते विमानों में अब ‘हिंदू मील’ नहीं मिलेगा। कुछ अंतररष्ट्रीय विमानों में यात्रियों द्वारा अपनी धार्मिक आस्था के अनुरूप खाना बुक कराने की सुविधा काफी प्रचलित है। यात्री खाना पहले विमान में सफर करने से पहले ही बुक कर सकते हैं। एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों से लगातार मिल रहे सुझावों के बाद हिंदू मील के विकल्प को बंद करने का फैसला किया गया है।

एमिरेट्स ने यह भी कहा है कि हिंदू कस्टमर एडवांस में क्षेत्रीय शाकाहारी आउटलेट्स से अपना खाना बुक कर सकते हैं। ये आउटलेट्स विमान के अंदर भी खाने की सुविधा मुहैया करवाते हैं। इसमें कई विकल्प हैं, जैसे हिंदू मील, जैन मील, भारतीय शाकाहारी खाना, कोशर मील, बगैर बीफ वाला मांसाहारी खाना। जानकारी के लिए बता दें, अधिकांश बड़ी एयरलाइंस अपने विमानों में शाकाहारी और मांसाहारी खाने का विकल्प देती हैं। खासकर उन यात्रियों के लिए जो बीफ या पोर्क नहीं खाते। एयर इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस के मेन्यू में भी धार्मिक भोजन का विकल्प होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।