डोनाल्ड ट्रंप ने मिस्र के राष्ट्रपति से बात की, बोले - आतंकवादी समूहों को बर्दाश्त नहीं कर सकते - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डोनाल्ड ट्रंप ने मिस्र के राष्ट्रपति से बात की, बोले – आतंकवादी समूहों को बर्दाश्त नहीं कर सकते

NULL

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल मिस्र के सिनाई प्रांत में हुए आतंकवादी हमले पर शोक जताने के लिए राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सीसी से फोन पर बात की और कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय बर्बर आतंकवादी समूहों को बर्दाश्त नहीं करेगा।

गौरतलब है कि अशांत उत्तरी सिनाई में आतंकवादियों ने कल जुमे की नमाज के दौरान अल-अरिश शहर में स्थित अल-रौदा मस्जिद बम हमला किया जिससे कम से कम 235 नमाजियों की मौत हो गई और 109 अन्य घायल हो गए।

दोनों नेताओं की फोन पर हुई बातचीत के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय बर्बर आतंकवादी समूहों को बर्दाश्त नहीं कर सकता है और उसे आतंकवाद और चरमपंथ को उसके सभी स्वरूपों में हराने के अपने प्रयास तेज करने चाहिए। बातचीत के दौरान ट्रंप ने मिस्र हमले में मारे गये लोगों के प्रति शोक प्रकट किया।

व्हाइट हाउस के अनुसार, ट्रंप ने हमले की निंदा की और दुहराया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ई में अमेरिका हमेशा मिस, के साथ खड़ रहेगा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदु ने एक बयान में कहा कि वह आतंकवादी हमले से सकते और सदमे में हैं।

उन्होंने कहा कि कनाडा के सभी लोगों, सोफी और अपनी ओर से मैं आज के हमला पीडत़रों के मित्रों और परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। हम सभी घायलों के जल्दी और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद्र ने भी इस बर्बर और कायराना आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए अपने बयान में कहा है कि ऐसा करने वालों को और इससे किसी भी रूप में जुड़ लोगों को न्याय की जद में लाया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।