डोनाल्ड ट्रंप ने कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप के दौरान गाया राष्ट्रगान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डोनाल्ड ट्रंप ने कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप के दौरान गाया राष्ट्रगान

NULL

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अटलांटा के एक कॉलेज फुटबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान मैदान पर जाकर राष्ट्रगान में शामिल हुए। ‘सीएनएन’ की रपट के अनुसार, सोमवार रात ट्रंप यूनिवर्सिटी ऑफ जार्जिया और यूनिवर्सिटी ऑफ अलाबामा के बीच हुए मैच के पहले अपने दिल पर हाथ रखकर खेल से जुड़े लोगों के साथ राष्ट्रगान गाते हुए नजर आए।

इस दौरान खिलाड़ी मैदान पर मौजूद नहीं थे, जो कॉलेज फुटबॉल में सामान्य बात है। ट्रंप ने राष्ट्रगान के दौरान घुटने टेकने के लिए पेशेवर एथलीटों की आलोचना की थी, और वह राष्ट्रगान के बाद वहां से चले गए। इससे पहले सोमवार को ट्रंप ने एक बार फिर राष्ट्रगान के दौरान घुटने टेकने के लिए एथलीटों की आलोचना की थी, जो पुलिस की बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

ट्रंप ने एक सभा में कहा, ‘ऐसे बहुत सारे स्थान हैं, जहां लोग अपने विचार रख सकते हैं और अपना विरोध जता सकते हैं। लेकिन हम अपने झंडे और अपने राष्ट्रगान से प्यार करते हैं और हमें उसका सम्मान उसी तरह करना चाहिए।’

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।