डोनाल्ड ट्रंप बोले - इजरायल से आपसी रक्षा समझौते पर चल रहा हैं विचार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डोनाल्ड ट्रंप बोले – इजरायल से आपसी रक्षा समझौते पर चल रहा हैं विचार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इजरायल के साथ आपसी रक्षा समझौते पर विचार चल रहा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इजरायल के साथ आपसी रक्षा समझौते पर विचार चल रहा है, जिससे अमेरिका और मध्य एशियाई देश के बीच रक्षा संबंध और मजबूत होंगे। 
एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया कि उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर आपसी रक्षा सहयोग को और आगे बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इजरायल में चुनाव के बाद वे इस पर चर्चा जारी रखना चाहेंगे। 
1568527637 trump
फोन पर यह वार्ता इजरायल में चुनाव से ठीक पहले हुई है। चुनाव में नेतन्याहू की पार्टी का विपक्षी पार्टी ब्लू एंड व्हाइट से कड़ा मुकाबला है। अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, सात सामूहिक रक्षा समझौतों का सदस्य है। इनमें उत्तर अटलांटिक संधि संगठन, दक्षिण पूर्व एशिया संधि, रियो संधि, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ एक रक्षा संधि, और जापान, दक्षिण कोरिया और फिलीपींस के साथ द्विपक्षीय संधियां शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।