राष्ट्रपति चुनाव की डिबेट से बाहर रहने के बावजूद सुर्ख़ियों में रहे- डोनाल्ड ट्रंप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राष्ट्रपति चुनाव की डिबेट से बाहर रहने के बावजूद सुर्ख़ियों में रहे- डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका में बुधवार 24 अगस्त के दिन रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से 8 भागीदारियों ने मिलकर एक बड़ी

अमेरिका में बुधवार 24 अगस्त के दिन  रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से 8 भागीदारियों ने मिलकर एक बड़ी बहस की।  जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी थी ही नहीं।  जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में आगये हैं।  बता दें की रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप साल 2024 में भी राष्ट्रपति पद के लिए दावा ठोक रहे हैं।  उनका ये दावा काफी मजबूत भी है, लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो ये है की वो बुधवार को हुई बैठक में शामिल ही नहीं हुए। कुछ वक़्त पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कहा था की “सब को पता है की मैं कौन हूँ, इसीलिए इस तरह की डिबेट में हिस्सा लेने की कोई ज़रूरत नहीं है।  ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा था की वह भारत से इम्पोर्ट होने प्रोडक्ट्स पर ज्यादा टैक्स लगा देंगे।  
डोनाल्ड ट्रंप नहीं हुए डिबेट में शामिल 
दरअसल अमेरिका में जल्द ही साल 2024 के अंत तक प्रेसिडेंशियल इलेक्शन होने वाले हैं।  जहां आज यानि 24 अगस्त के दिन  डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों पार्टियों ने इंटरनल डिबेट का आयोजन किया था।  ताकि पार्टी के अंदर से एक प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट को चुना जा सके।  लेकिन इस डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप शामिल ही नहीं थे, जिसके बावजूद उन्होंने बेहद सुर्खियां बटौरी है।  जहां ट्रंप ने इस बैठक में हिस्सा लेने के बजाय अमेरिका के एक मशहूर एंकर टकर कार्लसन को उन्होंने इंटरव्यू दिया।  
1 प्रतिशत वोट पाने वाले लोगों के साथ नहीं करना चाहते बहस-डोनाल्ड ट्रंप 
डोनाल्ड ट्रंप के इंटरव्यू को बैठक की बहस शुरू करने से पहले ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था।  जिसमें ट्रंप से उनके ऊपर चल रहे मुकदमें को लेकर सवाल पूछे गए थे बी, जिसके बाद ट्रंप के जवाबों ने ही खूब सुर्खियां बटौरी है।  बता दें की बहस शुरू होने से पहले ट्रंप ने कुछ ईमेल भी जारी किये जिसमें उन्होंने लिखा की “1 % वोट पाने वाले लोगों के साथ बैठक करने से ज्यादा ज़रूरी है मेरे पास अन्य कामों पर फोकस करना ज़रूरी है।  उन्होंने कहा की में अपनी ही पार्टी के सदस्यों के साथ बहस कर अत्यधिक ऊर्जा को खराब नहीं कर सकता।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।