डोकलाम विवाद : भारत-चीन पर अमेरिका की नजर, कहा -सीधी वार्ता करें दोनों देश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डोकलाम विवाद : भारत-चीन पर अमेरिका की नजर, कहा -सीधी वार्ता करें दोनों देश

NULL

सिक्किम में चीन और भारत के बीच चल रहा गतिरोध खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। भारत चीन सीमा पर तनातनी बनी हुई है डोकलाम का मुद्दा गरमाता जा रहा है ।

Indo China Border6 3

आपको बता दे कि डोकलाम मुद्दे को लेकर भारत और चीन की सेना के बीच विवाद जारी है । इस बीच अमेरिका ने दोनों देशों से तनाव घटाने के लिए आपस में वार्ता करने का अनुरोध किया है और कहा कि वह इस स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है।

Heather Nauert

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता हीथर नार्ट ने बताया कि हम दोनों देशों की मौजूदा स्‍थिति को काफी सर्तकता के साथ करीब से देख रहे हैं। NSA Ajit Doval

ब्रिक्‍स देशों- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ 27 व 28 जुलाई को मीटिंग के लिए अजीत डोभाल के बीजिंग दौरे के बारे में बताते हुए उन्‍होंने कहा कि दोनों देश आपस में बात करने वाले हैं।

Indo China Border New1

उन्‍होंने आगे कहा कि तनावों को कम करने के लिए हम उन्‍हें आपसी बातचीत के लिए प्रोत्‍साहित करेंगे। भारत ने गुरुवार को बताया कि वह चीन से वार्ता के लिए तैयार है लेकिन पहले दोनों ओर से तैनात किए गए सेना को हटाया जाए ताकि सिक्‍किम सेक्‍टर में इससे जारी तनावपूर्ण हालात में कमी हो। चीन ने जवाब दिया कि भारत के साथ राजनयिक संबंध जारी रहें लेकिन दोहराया कि ‘अर्थपूर्ण वार्ता’ के लिए उनकी पहली शर्त डोकलाम इलाके से भारतीय सैनिकों की वापसी है।

Indo China2

हीथर ने ये बह कहा है कि हम उन्हें तनाव कम करने के लक्ष्य से सीधी वार्ता के लिए प्रोत्साहित करेंगे वहीं भारत का रूख साफ है। भारत द्वारा कल कहा गया था कि वह चीन के साथ वार्ता के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए दोनों पक्ष सिक्किम सेक्टर में गतिरोध कम करने लिए अपनी-अपनी सेना को पीछे हटाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।