टेक्सास की झील से निकाले गए छात्र की मौत, मां की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टेक्सास की झील से निकाले गए छात्र की मौत, मां की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

NULL

हयूस्टन : चक्रवात से प्रभावित अमेरिका के टेक्सास की एक झील से नाजुक हालत में निकाले गए भारतीय छात्र (24) की मौत अस्पताल में हो गई। छात्र का अंतिम संस्कार यहीं कर दिया गया।

NikhilBhatia1

Source

टेक्सास एएंडएम यूनिवर्सिटी में पीएचडी के छात्र निखिल भाटिया लेक ब्रयान में अपनी दोस्त शालिनी सिंह के साथ पिछले शनिवार को तैरने गए थे। मूल रूप से जयपुर के निवासी निखिल को दिल्ली की शालिनी के साथ नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था।

NikhilBhatia2

Source

भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के अनुसार बुधवार को अस्पताल में निखिल की मौत हो गई और शालिनी अभी भी नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। शालिनी इसी विश्वविद्यालय में पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं। निखिल का अंतिम संस्कार उनकी मां और निकटतम दोस्तों की मौजूदगी में कल किया गया।

NikhilBhatia4

Source

वाणिज्य दूतावास के अनुसार निखिल की मां सुमन चार सितंबर को अस्थि कलश के साथ भारत लौट जाएंगी। निखिल ने अपनी स्कूल की पढ़ाई जयपुर से की थी और इंजीनियरिंग वेल्लौर से की थी। उसने हाल ही टेक्सास एएंडएम विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करके पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश लिया था। निखिल भाटिया की मां सुमन सरकारी कॉलेज में लेक्चरर हैं और उनके पिता प्रदीप भाटिया डिफेंस कर्मचारी हैं। वह अपने मां-पिता की एकलौती संतान थे।
निखिल की मां के अनुसार तीन महीने बाद उनका बेटा अपना जन्मदिन मनाने इंडिया अाने वाला था. लेकिन उन्हें क्या पता था कि उससे पहले उसके शव को लेने उन्हें अमेरिका जाना पड़ेगा.

पानी पर रिसर्च और पानी ने ही ली जान

NikhilBhatia3

Source

निखिल पिछले दो साल से अमेरिका में रहकर टेक्सास ए एंड एन यूनिवर्सिटी में वाटर रिसर्च पर एमएस कर रहे थे। उन्होंने 2011 में जयपुर की सेंट एंसलम स्कूल से 12वीं पास करने के बाद वैलूर से बी-टेक की थी। 2015 में आगे की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।