दुर्घटनाग्रस्त इंडोनेशियाई विमान का मिला ब्लैक-बॉक्स , अब खुलेगा दुर्घटना का रहस्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुर्घटनाग्रस्त इंडोनेशियाई विमान का मिला ब्लैक-बॉक्स , अब खुलेगा दुर्घटना का रहस्य

लॉयन एयर के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का एक ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है जिससे इस दुर्घटना

जकार्ता : लॉयन एयर के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का एक ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है जिससे इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में मदद मिल सकती है।

इंडोनेशिया की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति के प्रमुख सोर्जंतो जाहजोनो ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उनका कहना है कि एक नए विमान के गिरने के पीछे क्या वजह थी, इसका पता लगाने में, बरामद ब्लैक बॉक्स से मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक ब्लैक बॉक्स मिला है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून को तोहफे में भेजी ‘मोदी जैकेट’

उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं पता कि यह एफडीआर (फ्लाइट डेटा रेकॉर्डर) या सीवीआर (कॉकपिट वॉइस रेकॉर्डर) है।

विमानन विशेषज्ञों के अनुसार ब्लैक बॉक्स के डाटा से करीब दुर्घटनाओं में जानकारी मिलने में मदद मिलती है। लॉयन एयर का बोइंग-737 मैक्स 8 विमान सोमवार को राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के करीब 12 मिनट बाद ही जावा के पास समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था। इसमें सवार सभी 189 लोगों की मौत हो गयी। विमान को कुछ महीने पहले ही सेवा में लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।