भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। संक्रमण की रोकथाम के लिए तमाम देशों की सरकारों ने देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। इस बीच, वायरस के संक्रमण को तेजी से फैलता देख नेपाल की सरकार ने लॉकडाउन को 27 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया है। नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि मंगलवार को 27 अप्रैल तक बढ़ा दी क्योंकि देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
संस्कृति, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री योगेश भट्टाराई ने बताया कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन की अवधि 27 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। नेपाल में 24 मार्च को लॉकडाउन होने के बाद से यह तीसरी बार है जब सरकार ने इसकी अवधि बढ़ाई है। लॉकडाउन की अंतिम समय सीमा 15 अप्रैल को समाप्त होने वाली थी। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं जैसे खाद्य पदार्थों, चिकित्सा उपकरण और पेट्रोलियम उत्पादों को छोड़कर अन्य सभी व्यवसायों और परिवहन को निलंबित कर दिया गया है।
भट्टाराई ने कहा, ‘‘हाल के दिनों में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं जिसके कारण सरकार को लॉकडाउन की अवधि बढ़ानी पड़ी।’’देश में मंगलवार को कोरोना के 2 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 16 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार देश ने पिछले तीन दिन में सात नए मामले सामने आए हैं। भट्टाराई के अनुसार कैबिनेट ने 30 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय उड़नों के निलंबन को जारी रखने के उच्च स्तरीय समन्वय समिति के फैसले का भी समर्थन किया। कैबिनेट की बैठक में 30 अप्रैल तक सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लोगों के आवागमन को स्थगित करने का भी फैसला किया गया।