अमेरिका : कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख के करीब, अब तक 51,000 से अधिक लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिका : कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख के करीब, अब तक 51,000 से अधिक लोगों की मौत

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने बताया कि एक दिन पहले अमेरिका में कोरोना से 2,139 लोगों की मौत हुई

दुनियाभर में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर अमेरिका में थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाशक्तिशाली देश में संक्रमितों और मृतकों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 1258 लोगों की मौत हो गयी जिसके साथ ही शनिवार को मरने वालों की संख्या बढ़ कर 51,017 हो गई।
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने बताया कि एक दिन पहले अमेरिका में कोरोना से 2,139 लोगों की मौत हुई थी। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 28,819 नए मामले सामने आए हैं और यह आंकड़ा 890,524 हो गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोविड-19 के प्रकोप को महामारी घोषित कर दिया था। यूनिवर्सिटी के अनुसार कोरोना से दुनिया भर में अब तक 1.95 लाख लोगों की मौत हो गयी है और 27 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने छोटे व्यवसाय, अस्पतालों और कोविड-19 के जांच की संख्या बढ़ने के लिये 484 अरब डॉलर के राहत बिल पर हस्ताक्षर किये हैं।

कोरोना वायरस : देश में अब तक 775 लोगों की मौत, पॉजिटिव मामलों की संख्या 24,500 के पार

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में शुक्रवार को कहा कि ‘‘छोटे व्यवसायों और श्रमिकों के लिए यह बड़ सौगात है।’’ यह पैकेज लघु व्यवसाय ऋण को बढ़वा देने के लिए ‘पेचेक प्रोटेक्शन प्रोग्राम’ के तहत लगभग 310 अरब डॉलर की मदद करेगा। छोटे व्यापार आपदा सहायता ऋण और अनुदान के लिए 60 अरब डॉलर इसके साथ ही अस्पतालों के लिए 75 अरब डॉलर और कोरोना की जांच के लिये 25 अरब डॉलर दिये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।