कोविड-19 : स्पेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार, पिछले 24 घंटों में 565 लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोविड-19 : स्पेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार, पिछले 24 घंटों में 565 लोगों की मौत

स्वास्थ्य अधिकारीयों का कहना है कि हाल ही में स्पेन में कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज

दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच, स्पेन में कोरोना महामारी  के चलते 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जानलेवा कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ से सबसे अधिक प्रभावित देशों में एक स्पेन में अबतक इस वायरस की चपेट में आने से 20,043 लोगों की मौत हो गई है और कुल 191,726 लोग इससे संक्रमित हो गए हैं।
स्पेन स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटो के दौरान देश में 565 लोगों की मौत हो गई है और करीब 75000 मरीज ठीक हो गए है जबकि अभी भी 97 हजार लोग इस वायरस से संक्रमित है। स्पेन कोरोना से प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर है। अमेरिका में कोरोना से पूरे विश्व में सबसे अधिक मौत हुई है जबकि इटली संक्रमित लोगों के मामले में दूसरे नंबर है।
स्वास्थ्य अधिकारीयों का कहना है कि हाल ही में स्पेन में कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है तथा इस महामारी का अहम पड़ाव पार हो गया है। स्पेन ने कोरोना के खतरे को देखते हुए देश में जारी हाई अलर्ट की अवधि को भी 26 अप्रैल तक के लिए बढ़ दिया है।
बता दें, दुनियभर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 2,284,018 तक पहुंच गई है जबकि 156,140 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इस वायरस से 579,155 से ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, देशभर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,792 तक पहुंच गई है जबकि 488 लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं, इस वायरस से अबतक कुल 2015 लोग ठीक भी हो चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।