कोर्ट ने हांगकांग एयरपोर्ट से प्रदर्शनकारियों को हटाने का दिया आदेश, चीन ने की बख्तरबंद गाड़ियों की तैनाती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोर्ट ने हांगकांग एयरपोर्ट से प्रदर्शनकारियों को हटाने का दिया आदेश, चीन ने की बख्तरबंद गाड़ियों की तैनाती

सरकार ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, “सरकार अपमानजनक और सभ्य समाज के न्यूनतम रेखा को समाप्त

हांगकांग की एक अदालत ने हवाई अड्डे से प्रदर्शनकारियों को हटाने का आदेश दिया है। द साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अखबार ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। अखबार के अनुसार कोर्ट ने यह आदेश मंगलवार को हांगकांग हवाई अड्डा पर प्रदर्शनकारियों के इकट्ठा होने और पुलिस अधिकारियों पर हमला करने की घटना के बाद दिया। 
वहीं चीन ने हांगकांग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को गुंडा करार दिया है और साथ ही उनके इस प्रदर्शन की तुलना आतंकवाद फैलाने से कर दी है। इतना ही नहीं, चीन ने हांगकांग के प्रशासन को तुरंत इस प्रदर्शन को खत्म करवाने को कहा है। चीन ने सैन्यबल का इस्तेमाल करने की धमकी दी है। चीन ने हांगकांग के बाहर बख्तरबंद गाड़ियों की तैनाती भी शुरू कर दी है।
पुलिस ने हांगकांग हवाई अड्डे पर प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक हथियार रखने तथा अधिकारियों पर हमला करने को लेकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा, ‘‘हमने गैरकानूनी तरीके से हवाई अड्डे पर इकट्ठा होने, आपत्तिजनक हथियार रखने, पुलिस अधिकारियों पर हमला करने और शांति भंग करने को लेकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।’’ 
1565759575 hong
हांगकांग सरकार ने की हवाई अड्डे पर हिंसक प्रदर्शन की निंदा
हांगकांग सरकार ने यहां के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिंसक प्रदर्शनों और पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना की निंदा की है। सरकार ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, ‘‘सरकार अपमानजनक और सभ्य समाज के न्यूनतम रेखा को समाप्त कर देने वाली हिंसक कृत्यों की घोर निंदा करती है। 
पुलिस दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करेगी।’’ सरकारी बयान में हवाई अड्डे पर प्रदर्शनकारियों के इकट्ठा होने, हवाई अड्डे के परिचालन को पंगु बनाने तथा यात्रा को बाधित करने की घटना का जिक्र करते हुए कहा गया, ‘‘रात में कुछ हिंसक प्रदर्शनकारियों ने उत्पात मचाया। 
उन्होंने एक यात्री और रिपोर्टर के साथ मारपीट की। साथ ही एक एम्बुलेंस के चालक दल को यात्री को अस्पताल ले जाने से रोका। कई हिंसक प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस अधिकारी पर हमला किया और उसकी व्यक्तिगत सुरक्षा को गंभीर रूप से खतरे में डाल दिया।’’ 
उल्लेखनीय है कि लोकतंत्र समर्थकों ने सरकार के विरोध में हवाई अड्डे पर मंगलवार को प्रदर्शन किया, जिसके कारण विमान सेवा बाधित हुई। लोकतंत्र समर्थक विवादास्पद प्रत्यर्पण विधेयक के विरोध में दो महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लैम ने हालांकि इस विधेयक को समाप्त होने की घोषणा कर चुकी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।