कोरोना प्रभावित देशों के डर से इजरायल ने भारत समेत 7 देशों की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना प्रभावित देशों के डर से इजरायल ने भारत समेत 7 देशों की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध

इजरायल सरकार ने कोरोना के सबसे ज्यादा मामले वाले देश और वायरस के वैरिएंट के फैलने के डर

भारत समेत दुनिया के कई देश इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित है। संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर इजरायल सरकार ने कोरोना के सबसे ज्यादा मामले वाले देश और वायरस के वैरिएंट के फैलने के डर से भारत समेत सात देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार, इजरायल की सरकार ने शुक्रवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले वाले देश और वायरस के वैरिएंट के फैलने के डर से भारत समेत सात देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। 

UNICEF ने 3,000 ऑक्सीजन सांद्रक भेजे भारत, टीकाकरण की गति बढ़ाने में कर रहा सरकार की मदद

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि इन सात देशों में यूक्रेन, इथियोपिया, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, भारत, मैक्सिको और तुर्की शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि प्रतिबंध सोमवार को प्रभावी होगा और कम से कम 13 दिन तक रहेगा। यह निर्णय सात देशों की यात्रा के खिलाफ मंत्रालय की चेतावनी देता है, वर्तमान स्थिति और मृत्यु दोनों को देखते हुए कई मानदंडों के अनुसार जैसे कि देशों की घोषणाएं, टीकाकरण और रिकवरी का प्रतिशत और वैरिएंट का प्रमाण को देखते हुए फैसला लिया गया है। 
प्रतिबंध में उन गैर-इजरायलियों को शामिल नहीं किया गया है जो इन देशों में स्थायी रूप से रहते हैं और ना ही इन देशों के हवाई अड्डों पर रुकने वाली उड़ानों के लिए यह लागू नहीं होता है। शुक्रवार को इजराइल में 87 नए कोविड-19 के मामले सामने आये, जिसके बाद देश में कुल संख्या 8,38,481 हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।