कोरोना वायरस के खतरे के बीच फ्रांस में स्थानीय चुनाव के लिए मतदान शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना वायरस के खतरे के बीच फ्रांस में स्थानीय चुनाव के लिए मतदान शुरू

फ्रांस में शनिवार की शाम को गैर जरूरी सार्वजनिक स्थलों जैसे कैफे,सिनेमा हाल और जिम बंद करने के

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस के संक्रमण ने अबतक विश्व के लगभग 115 देशों को अपनी चपेट में ले लिया हैं। लेकिन इसका कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोरोना वायरस को महामारी घोषित किये जाने के बाद से ही दुनियाभर के देशों की सरकार काफी सतर्क हो गई है। वहीं कोरोना वायरस के खतरे को दरकिनार कर फ्रांस में स्थानीय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए है।   
बता दें कि फ्रांस में रविवार को स्थानीय चुनाव के लिए राष्ट्रव्यापी मतदान शुरू हुआ। हालांकि आशंका है कि ऐहतियात के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना वायरस के डर से बड़ी संख्या में लोग मतदान से दूर रह सकते हैं। राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों के लिए दो चरण में होने वाला चुनाव बड़ी कसौटी है। उनका कहना है कि महापौर और नगरपालिका परिषद का चुनाव देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।

चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी, वायरस से 10 और लोगों की मौत, मरने वालो की संख्या 3,199 हुई 

फ्रांस में शनिवार की शाम को गैर जरूरी सार्वजनिक स्थलों जैसे कैफे, सिनेमा हाल और जिम बंद करने के लिए जारी आदेश के बावजूद रविवार को पूरे देश में मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे खुल गए थे। अधिकारियों ने दावा किया कि मतदान प्रक्रिया पूरी से तरह से स्वच्छता के माहौल में होगी।
नगर निगमों ने मतदान केंद्रों को संक्रमण मुक्त करने, कतार में मतदाताओं के बीच सुरक्षित दूरी सुनिश्चित करने और हाथ धोने आदि की व्यवस्था करने का ऐलान किया है ताकि मतदाताओं के स्वास्थ्य को कोई खतरा न हो। उल्लेखनीय है कि स्थानीय चुनाव के दूसरे चरण में 22 मार्च को मतदान कराया जाएगा। करीब 35,000 नगर निकायों के लिए चार करोड़ 77 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।