Corona Pandemic: कोरोना का कहर! जापान के पीएम फुमियो किशिदा कोरोना वायरस से संक्रमित हुए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Corona Pandemic: कोरोना का कहर! जापान के पीएम फुमियो किशिदा कोरोना वायरस से संक्रमित हुए

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और ठीक होने तक उन्होंने

कोरोना वायरस का संक्रमण पिछले कई सालों से रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है, लेकिन परिस्थितियों के चलते कोरोना की रफ्तार वैक्सीन के बाद कम हो गई थी। हालांकि, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और ठीक होने तक उन्होंने अपने आगामी दौरे को रद्द कर दिया है। जापानी मीडिया की खबरों में कहा गया है कि किशिदा (65) को शनिवार देर रात बुखार और खांसी हुई तथा रविवार को उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से फिलहाल इस पर टिप्पणी नहीं की गई है।
जापानी पीएम फुमियो किशिदा संक्रमित, कोरोना की सातवीं लहर से बुरी तरह जूझ  रहा देश | Japan is badly battling the seventh wave of Corona, PM Kishida  infected with COVID-19 - Hindi Oneindia
जापान में हाल के समय में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई
प्रधानमंत्री पिछले सप्ताह गर्मी की छुट्टी पर थे और सोमवार को काम पर लौटने वाले थे। यह स्पष्ट नहीं है कि वह कहां और कैसे संक्रमित हुए। लोक प्रसारक ‘एनएचके’ के अनुसार, किशिदा इस महीने के अंत में ट्यूनीशिया में अफ्रीकी विकास पर एक सम्मेलन में नहीं जा पाएंगे, लेकिन इसमें डिजिटल तरीके से भाग लेंगे तथा उन्होंने पश्चिम एशिया की अपनी यात्रा स्थगित कर दी। जापान में हाल के समय में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई है हालांकि, किशिदा समेत अधिकतर लोग टीका ले चुके हैं। हाल में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।