कोरोना : रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,434 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा 3,30,890 तक पहुंचा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना : रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,434 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा 3,30,890 तक पहुंचा

सबसे गंभीर रूप से प्रभावित मॉस्को क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 3190 मामले सामने आने के

भारत समेत पूरी दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैल रहा है। इस बीच, रूस में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,434 नए मामले सामने आए हैं। 9,434 नए मामलों के साथ देशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,30,890 तक पहुंच गई है। अमेरिका के बाद रूस सर्वाधिक कोरोना वायरस संक्रमण वाला देश बन गया है। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार हो चुकी है जबकि ब्राजील में कुल 3,30,890 लोग संक्रमित हुए हैं। ब्राजील इस मामले में अब तीसरे स्थान पर है।
हालांकि, रूस में लगातार आठवें दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 10000 के नीचे रही। इससे पहले देश में 10 हजार या उससे अधिक नये मामले सामने आ रहे थे। देश में कोरोना से 139 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ 3388 पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 8111 लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 107936 हो गई है। यानी लोगों के स्वस्थ होने की दर 32.1 फीसदी है।
सबसे गंभीर रूप से प्रभावित मॉस्को क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 3190 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 161397 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 276000 लोगों की जांच समेत अब तक 84 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। बता दें, दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनियाभर में कोरोना  संक्रमितों की संख्या 5,236,609 तक पहुंच गई है और 338,720 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। वहीं, 2,073,199 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।