कोरोना : रूस में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9200 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा 2,72,043 तक पहुंचा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना : रूस में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9200 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा 2,72,043 तक पहुंचा

देश के सबसे अधिक मामले मॉस्को में सामने आए, जहां पिछले 24 घंटों में 3,505 नए मामलों की

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। वायरस से निपटने के लिए तामम देशों की सरकारें हरसंभव कोशिश कर रही है। इस बीच, रूस में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9200 नए मामले सामने आए हैं। 9200 नए मामलों के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,72,043 तक पहुंच गई है। शनिवार को देश के कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केंद्र ने दी। 
लोकल समाचार एजेंसी के मुताबिक, देश में इस वायरस से 119 नए लोगों के मरने के बाद यह संख्या बढ़कर 2,537 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 4,940 लोग ठीक हुए, जिससे इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या अब बढ़कर 63,166 हो गई है। 
देश के सबसे अधिक मामले मॉस्को में सामने आए, जहां पिछले 24 घंटों में 3,505 नए मामलों की पुष्टि की गई है। यहां अब सक्रमितों कुल संख्या 138,969 है। रूस के उपभोक्ता अधिकारों और मानव कल्याण के प्रहरी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि 259,802 लोग शुक्रवार तक चिकित्सा निगरानी में हैं। उन्होंने कहा, देशभर में 60.6 लाख लोगों का लैब में कोरोना वायरस जांच कराया गया है।
बताते चले की दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप जारी है। दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,574,902 तक पहुंच गई है जबकि 308,843 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 1,652,681 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।