कोरोना : पाकिस्तान में कोरोना के 9,809 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 1,32,405 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना : पाकिस्तान में कोरोना के 9,809 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 1,32,405

पाकिस्तान मीडिया में शनिवार को जो रिपोर्ट आई है उसमें पंजाब प्रांत देश का वुहान बन गया है।

दुनियाभर में कोरोना का विस्फोट जारी है। संक्रमितों का आंकड़ा दिन पर दिन तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9809 नए मामलों की पु्ष्टि हुई है। जिसके बाद देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,32,405 तक पहुंच गया है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा  2551 तक पहुंच गया है। 
पाकिस्तान मीडिया में शनिवार को जो रिपोर्ट आई है उसमें पंजाब प्रांत देश का वुहान बन गया है। यहां पिछले 24 घंटों में 2705 नये मामलों से कुल संक्रमितों का आंकड़ 50087 पर पहुंच गया है। प्रांत में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 938 हो चुकी है। पाकिस्तान में संक्रमण से देश के बड़बोले रेलमंत्री शेख राशिद अहमद, पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज अध्यक्ष और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ,पार्टी प्रवक्ता मरियम ओरंगजेब और देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद आफरीदी भी वायरस की चपेट में हैं।
सिंध प्रांत भी वुहान बनने की राह पर अग्रसर है। प्रांत में संक्रमण के मामले पचास हजार के करीब 49,256 पर पहुंच गये हैं। यहां संक्रमण 793 लोगों की जान ले चुका है। खैबर पख्तूनख्वा संक्रमण और वायरस से मौत के मामले में तीसरे स्थान पर है। प्रांत में 16415 संक्रमित और 642 की मृत्यु हो चुकी है। बलूचिस्तान में 7886 संक्रमण मामले और 80 मृतक हैं।
राजधानी इस्लामाबाद की स्थिति भी धीरे-धीरे खराब हो रही है। यहां 7163 रोगी और 71 वायरस के काल का ग्रास बन चुके हैं। गिलगित बलासितान में 1044 संक्रमित और मृतक हैं। पाक के कब्जे वाले कश्मीर में संक्रमण प्रभावित 574 और 11 मृतक है। पाकिस्तान में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 50056 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।