कोरोना : रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,611 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा 7.20 लाख के पार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना : रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,611 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा 7.20 लाख के पार

कोरोना वायरस प्रिस्पांस सेंटर ने शनिवार को बताया कि रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान 83 क्षेत्रों

दुनियाभर में कोरोना वायरस का विस्फोट जारी है। संक्रमितों का आंकड़ दिन पर दिन लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। रूस में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 6611 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 7,20,547 हो गयी।
कोरोना वायरस प्रिस्पांस सेंटर ने शनिवार को बताया कि रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान 83 क्षेत्रों से कोविड-19 के 6,611 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें 1,766 मामले यानी 26.7 फीसदी ऐसे हैं जिनमें करोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे। इस दौरान अकेले मॉस्को में 678 नए मामलों की पुष्टि हुई जो रूस के अन्य क्षेत्रों से बहुत अधिक है। सेंट पीटर्सबर्ग में इसी अवधि में 296 नए मामले सामने आए।
इसी अवधि में कोरोना वायरस के उपचाराधीन 8,378 लोगों के स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी, इसके साथ ही देश में कोरोना मुक्त होने वालों लोगों की कुल संख्या 497,446 हो गयी। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 188 मरीजों की मौत हो गयी। इस वायरस से अभी तक कुल 11,205 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।