कोलंबिया : कैदियों ने जेल से भागने के लिए बनाया ऐसा प्लान, 51 की जलकर हुई मौत, जानिए पूरा मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोलंबिया : कैदियों ने जेल से भागने के लिए बनाया ऐसा प्लान, 51 की जलकर हुई मौत, जानिए पूरा मामला

कोलंबिया के दक्षिण-पश्चिमी शहर तुलुआ में स्थित एक जेल से भागने के लिए कैदियों ने दंगा करने का

कोलंबिया के दक्षिण-पश्चिमी शहर तुलुआ में स्थित एक जेल से भागने के लिए कैदियों ने दंगा करने का प्रयास किया जिसमे 51 कैदियों की मौत हो गई । दरअसल उन्होंने कुछ गद्दों में आग लग दी, जो धीरे-धीरे पूरी जेल में फैल गई, जिसमें कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। नेशनल पेनिटेंटरी एंड प्रिजन इंस्टीट्यूट के निदेशक टीटो कैस्टेलानोस के अनुसार, जेल में आग बुझाने की व्यवस्था नहीं है। हम शुरू में पोर्टेबल एक्सटिंगुइशर का उपयोग करने में कामयाब रहे।
कैदियों की मदद करने की कोशिश में कुछ गार्ड झुलस गए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जेल में आग लगने के दौरान 180 कैदियों को बचाया गया। कैदियों की मदद करने की कोशिश में कुछ गार्ड झुलस गए। दो गार्डो समेत घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ घंटों बाद आग पर काबू पाया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, गंभीर रूप से जलने और धुएं के कारण तबीयत बिगड़ने के चलते 9 को आईसीयू में भर्ती किया गया है।

1656475351 tulua

जेल में हुई थी 49 कैदियों की मौत
जेल में कम से कम 49 कैदियों की मौत हो गई और दो अन्य की अस्पताल ले जाने के बाद मौत हो गई। कैस्टेलानोस ने कहा कि दंगे के दौरान कोई भी कैदी भाग नहीं पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।