चीनी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी , इंडिया में रहें सावधान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चीनी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी , इंडिया में रहें सावधान

NULL

दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत में चीनी दूतावास ने कहा कि अपनी निजी सुरक्षा का ध्यान रखें। आपदा, सड़क हादसों और बीमारियों से भी खुद को सुरक्षित रखें।

पिछले दो महीनों में दूसरी बार है जब चीनी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इससे पहले आठ जून को भी चीन ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी। आठ जुलाई को जारी की गई एडवाइजरी में चीन ने अपने नागरिकों को अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा और जिस इलाके में रह रहे हैं उस इलाके की सुरक्षा के बारे में सचेत रहने को कहा था। आठ जुलाई को जारी की गई एडवाइजरी 7 अगस्त तक वैध थी।

Indo China New2

आपको बता दे कि सिक्किम सेक्टर के डोकलाम के पास चीन एक सड़क बनाना चाहता है। जिसको लेकर भारत और भूटान विरोध कर रहे हैं। डोकलाम में सीमा विवाद भारत चीन सीमा पर तनातनी बनी हुई है । जोकि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है । पिछले कुछ महीनों से भारत और चीन के बीच डोकलाम में सीमा विवाद चल रहा है। जहां करीब दो महीने से दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं। दोनों देशों के नेताओं इस मुद्दे पर कई बयान आ चुके हैं। दोनों देशों के बीच यह गतिरोध तब शुरू हुआ जब डोकलाम इलाके में भारत सेना चीनी सेना द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण को रुकवा दिया।

Indo China Border6 1

बता दे कि चीन लगातार ही भारत को डोकलाम से सेना हटाने के लिए धमकियां दे रहा है तो वहीं भारत शांति से इस मसले को हल करना चाहता है।

Rajnath Singh 1

हालांकि चीन की ओर से लगातार आ रही धमकियों के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कह दिया है कि देश की सुरक्षा पर किसी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी। राजनाथ ने कहा कि भारत ने किसी पर हमला नहीं किया और डोकलाम का सकारात्मक हल निकलेगा। आईटीबीपी के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए राजनाथ ने कहा कि दुनिया में कौन सी ताकत है जो भारत की ओर आंखे उठाकर ।

Indo China2 1

राजनाथ ने कहा कि भारत-चीन के बीच डोकलाम को लेकर जो गतिरोध है, उसका समाधान जल्द निकलेगा। चीन भी अपनी तरह से कोई सकारात्मक पहल करेगा। उन्होंने भारत दुनिया का ऐसा देश है जिसने पहले से कभी हमला नहीं किया है। हम ना कभी आक्रान्ता रहे हैं और न ही कभी विस्तारवादी रहे हैं।

india chine solider

इसके अलावा चीन ने डोकलाम के साथ ही लद्दाख की पैगॉन्ग झील में भी घुसपैठ करने की कोशिश की थी। हालांकि भारतीय सेना ने चीन की इस कोशिश को नाकाम कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।