युद्ध के लिए तैयार रहे चीनी सेना : चिनफिंग -  भारत बोला, हमें शांति की उम्मीद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

युद्ध के लिए तैयार रहे चीनी सेना : चिनफिंग –  भारत बोला, हमें शांति की उम्मीद

NULL

 पेइचिंग : दूसरी बार चीन के प्रेजिडेंट बनने के बाद शी चिनफिंग ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी यानी चीन की सेना से कहा है कि वो जंग के लिए तैयार रहे। चीन की सेना में 23 लाख जवान और अफसर हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी आर्मी है। चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस में इस हफ्ते ही चिनफिंग को बतौर प्रेजिडेंट दूसरा टर्म दिया गया है।

 Xi Chunfing
हांगकांग के साउथ चाइना मोर्निंग पोस्ट अखबार की खबर के अनुसार शीर्ष सैन्य अधिकारियों की गुरुवार रात हुई बैठक में शी ने उन्हें पार्टी के प्रति वफादार रहने का आदेश दिया। साथ ही जंग जीतने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित करने, नए सुधारों की शुरुआत करने, सैन्य इकाई का प्रबंधन वैज्ञानिक तरीकों से करने और सख्त से सख्त मानदंडों के अनुरुप सैनिकों का नेतृत्व करने को भी कहा। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रेन गुओकियांग ने कहा कि सेना को मजबूत करने की शी की योजना को पूरी तरह अमल में लाया जाएगा और उनका दबदबा कायम रहेगा। कम्युनिस्ट पार्टी की पांच साल में एक बार होने वाली कांग्रेस में शी को पार्टी, सेना की कमान और राष्ट्रपति पद देने पर मुहर लगाई गई। शी ने गुरुवार को शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की थी।

भारत को चीन से शांति की उम्मीद
भारत को चीन के प्रेजिडेंट शी चिनफिंग के नए कार्यकाल में दोनों देशों के बीच शांति और स्थिरता की उम्मीद है। डोकलाम का विवाद ठंडा पड़ने के बाद भारत का यह बयान अहम माना जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि शी के दोबारा कम्युनिस्ट पार्टी का जनरल सेक्रेटरी चुने जाने पर भी प्रधानमंत्री ने बधाई दी है। हम उम्मीद करते हैं कि पार्टी कांग्रेस की दिशा और नीति द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाएगी, स्थिरता और शांति को भी आगे बढ़ाएगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि वन बेल्ट वन रोड और कश्मीर पर हमारा रुख साफ है। हमारा रुख बदला नहीं है। हम वैसी कनेक्टिविटी चाहते हैं, जिसमें खुलापन हो, आजादी हो, जिसमें सबकी बराबर की भागीदारी हो। प्रवक्ता से पूछा गया कि ‎डोकलाम के मुद्दे पर रिपोर्ट मिली है कि वहां सैनिकों का जमावड़ा है, क्या चीनी सेना ने भारत को इस बारे में बताया है। प्रवक्ता ने कहा कि एक न्यूज रिपोर्ट में चीन के सैनिकों का चीन की सीमा के अंदर कथित जमावड़ा बताया गया है। जिस जगह पर भारत और चीन के सैनिक आमने सामने हुए थे, उसमें 28 अगस्त को आमना-सामना खत्म होने के बाद कोई बदलाव नहीं आया है। यथास्थिति अभी कायम है। इस बारे में कोई भी अटकल गलत है।

 Foreign Ministry

‎जापान के विदेश मंत्री की इस बात पर कि भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया मिलकर काम करेंगे। प्रवक्ता ने कहा है कि हम समान विचारधारा वाले देशों के साथ मिलकर उन मुद्दों पर काम करने के लिए तैयार हैं, जिनसे हमारे हित आगे बढ़ें। हम अड़े नहीं है। हम इस तरह की कई पहल से जुड़े हुए हैं।

लाइव सीरीज की शुरुआत

विदेश नीति पर आम जनता के सवालों का सरल ढंग से जवाब देने के मकसद से प्रवक्ता ने अपने ट्विटर हैंडल @MEAIndia पर शुक्रवार को लाइव सीरीज की शुरुआत की। इसमें एक सवाल पूछा गया कि चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए भारत और जापान किस तरह जुड़ रहे हैं, इस पर प्रवक्ता ने कहा कि भारत और जापान संबंध चीन के मुकाबले के लिए नहीं, बल्कि अपने मेरिट पर खड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।