रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के 'नमस्ते' से चीन खुश ,मीडिया बोली - बहादुर महिला है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के ‘नमस्ते’ से चीन खुश ,मीडिया बोली – बहादुर महिला है

NULL

सिक्किम में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण जब चीन सीमा पर अग्रिम चौकियों के दौरे पर पहुंची तो उन्होंने चीनी सैनिकों को ‘नमस्ते’ कहना भी सिखाया। यह तस्वीर खूब वायरल भी हुई। बॉर्डर पर पहुंचने और ना सिर्फ भारत बल्कि चीनी सैनिकों के साथ वक्त गुजारने के लिए पड़ोसी देश के लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें एक बहादुर महिला बता रहे हैं।

वही चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपने लेख के जरिए इस दृश्य को डोकलाम विवाद के बाद सबसे गर्मजोशी भरा पल बताया है।

ग्लोबल टाइम्स के संपादकीय में ‘सीतारमण ग्रीटिंग्स सेंड्स वॉर्म सिग्नल’ शीर्षक के साथ लिखा है, ‘भारतीय रक्षा मंत्री का पारंपरिक तौर पर चीनी सैनिकों को नमस्ते कहना यही दिखाता है कि वह सीमा पर शांति बनाए रखने के पक्ष में हैं और अब भविष्य में किसी तरह का विवाद नहीं चाहतीं।’

चीन के ब्लॉगर जोई जोई ने लिखा, ‘बॉर्डर पर ऐसा सुंदर और शांतिपूर्ण माहौल देखकर मैं खुश हूं।’ चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर टू यूईयूई ने लिखा, ‘भारत की महिला रक्षा मंत्री ने सीधे-सीधे बॉर्डर की समस्याओं की जाना, क्या बात है, बहादुर महिला।’ चाइनीज एसोसियेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज से जुड़े विदेश मामलों के जानकर चिन फेंग ने भारत के इस कदम की तारीफ की ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।