साम्यवादी शासन के 70 साल पूरे होने पर भव्य परेड की तैयारी में चीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साम्यवादी शासन के 70 साल पूरे होने पर भव्य परेड की तैयारी में चीन

इस मौके पर आयोजक 70,000 कबूतर ओर 70,000 गुब्बारे भी आसमान में छोड़ेंगे। इसके बाद विभिन्न प्रस्तुतियां दी

चीन ने साम्यवादी शासन के 70 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए भव्य सैन्य परेड की तैयारी सोमवार को पूरी कर ली। हालांकि, इस दौरान हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों का आंदोलन इस समारोह को फीका कर सकता है। 
करीब 15,000 सैनिक तियानमेन चौक की ओर मार्च करेंगे और देश के वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने का प्रदर्शन करने के लिए मंगलवार को आधुनिक सैन्य प्रौद्योगिकी प्रदर्शित की जाएगी। 
राष्ट्रपति शी चिनफिंग के इस मौके पर गेट ऑफ हेवेनली पीस पर परेड से पहले जोशीला भाषण देने की संभावना है। इसी स्थान से माओत्से तुंग ने एक अक्टूबर 1949 को चीनी जनवादी गणराज्य की स्थापना की घोषणा की थी। 
सैन्य मार्च के बाद नागरिक परेड में 100,000 नागरिक भाग लेंगे और 70 झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। इस मौके पर आयोजक 70,000 कबूतर ओर 70,000 गुब्बारे भी आसमान में छोड़ेंगे। इसके बाद विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी और तियानमेन में आतिशबाजी होगी। 
जश्न समारोह के मद्देनजर राजधानी बीजिंग लाल चीनी झंडों, फूलों की सजावट, लालटेन और राजनीतिक नारों से पटा हुआ है। इस बीच, चिनफिंग ने कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व चेयरमैन माओत्से तुंग को श्रद्धांजलि दी। आधिकारिक संवाद समिति ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि शी और अन्य शीर्ष चीनी अधिकारी यहां तियानमेन चौक में स्थित माओ की समाधि पर गए और दिवंगत नेता की प्रतिमा के आगे तीन बार सिर झुकाया। 
शी ने माओ के संरक्षित पार्थिव देह को भी श्रद्धांजलि दी। इतने बड़े जश्न समारोह के बीच हांगकांग में चल रहा प्रदर्शन इसका रंग फीका कर सकता है। वहीं, अर्ध स्वायत्त शहर में अधिकारी ‘‘दंगाइयों’’ द्वारा हिंसा फैलाए जाने को लेकर सतर्क हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।