China Corona: चीन के अस्पतालों में बिलखते मरीज, कोरोना से मचा हाहाकार, एक्सपर्ट्स ने जताई चिंता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

China Corona: चीन के अस्पतालों में बिलखते मरीज, कोरोना से मचा हाहाकार, एक्सपर्ट्स ने जताई चिंता

चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। पडोसी देश के कई

चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। पडोसी देश के कई शहरों में हालात बेकाबू हो गए हैं। खासकर राजधानी बीजिंग और शंघाई जैसे अहम शहरों में स्थिति बेहद चिंताजनक है। इस मामले में कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं ,जिससे चीन में कोरोना के नियत्रण से बहार जाने के साफ़ संकेत मिल  रहे हैं। 

चीन के अस्पतालों में बिलखते मरीज 
चीन के कई अस्पतालों में मरीजों भरे हुए हैं, लेकिन कई लोगों की समय पर ईलाज न होने के कारण मौत हो रही है। मरीज अस्पतालों में पड़े पड़े दम तोड़ रहे हैं। चीन के बीजिंग, शंघाई, वुहान, झेंगझोउ और चेंगदू की स्थिति बेहद चिंताजनक हैं। यहां हालात बेकाबू हो गए हैं। यहां पिछले कुछ दिनों से कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े में बढ़ोतरी हुई है। कई जगह तो शव रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज भी कम पड़ गए हैं। शमशानघाटों में कम से कम पांच से छह दिन की वेटिंग है।  मरीज फर्श पर पड़े हैं। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से चीन की पूरी स्वास्थय व्यव्स्था चरमरा गई है।
तेजी से बढ़ते मामलों से चिंता में चीन 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को चीन में कोरोना के 3101 केस दर्ज हुए, जबकि सोमवार को यहां कोरोना से संक्रमित 2722 मरीज मिले थे। बता दें कि मौजूदा समय में चीन में कोरोना के 3 लाख 86 हजार 276 केसों की पुष्टि की जा चुकी है। 
एक्सपर्ट्स ने चीन में बढ़ते मामलों पर जताई चिंता 
इस बीच चीन में बढ़ते हुए कोरोना मामलों को लेकर अमेरिका ने चिंता जताई है। अमेरिका ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए चेतावनी जारी की है कि वायरस जल्द नया रूप ले सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक चीन में आने वाले अगले 90 दिनों में 60 फीसदी आबादी कोरोना की चपेट में आ जाएगी। साथ ही ये भी कहा गया कि तेजी से फैलते संक्रमण के चलते लाखों की संख्या में लोगों की मौत हो सकती है। इसके साथ साथ अमेरिका ने यह भी दावा किया कि चीन की सरकार कोरोना से हुईं मौतों के आंकड़े छिपा रही है। 
चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, और अमेरिका में भी संक्रमण के केस बढे हैं। इसी के मध्यनजर भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है। आज केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना पर रिव्यू बैठक भी बुलाई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।