चीन ने चलाई पहली फ्यूचर ट्रेन जो बिना पटरियों के सड़क पर सरपट दौड़ेगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चीन ने चलाई पहली फ्यूचर ट्रेन जो बिना पटरियों के सड़क पर सरपट दौड़ेगी

NULL

आपने अब तक आने वाले भविष्य की झलक केवल हॉलीवुड फिल्मों में देखी होगी जिसमे ऐसी एडवांस तकनीक का चलन दिखा दिया गया है जो फिलहाल सोच पाना भी मुश्किल लगता है। लेकिन हमारे पडोसी मुल्क चीन ने वो कर दिखाया जिसके बारे में बाकी देख अभी सोच विचार ही कर रहे है।

1 431जी हाँ चीन ने अपने देश में बिना पटरी की रेल चला कर आने वाले भविष्य के ट्रांसपोर्ट की झलक को साकार रूप दे दिया है। आईये जानते है पूरा मामला। फ्यूचर ट्रेन चलाने के मामले में चीन पहला देश बन गया है। चीन ने दुनिया को पहली स्मार्ट ट्रेन का तोहफा दिया है। यह ट्रेन वर्चुअल रेल लाइन पर रन करेगी।

2 247इन लाइंस को चाइना की सडक़ों पर बिछाया गया है। चीन के झूजो प्रांत में इसे तैयार किया गया है। इस ट्रैन की खासियतों पर नज़र डालें तो इसका रूप मेट्रो ट्रेनों की तरह ही है। इस ट्रैन में एक बार में करीब 300 यात्रियों को ले जाने की सुविधा है। इसमें 3 कोच है और एक से दूर कोच में भी आराम से जाया जा सकता है।

3 192इस ट्रैन को इस तरह डिज़ाइन किया गया है की हर शहर में इसका आसानी से परिचालन किया जा सके। इसकी अधिकतम गति को सडकों के ट्रैफिक के हिसाब से नज़र में रखते हुए अधिकतम 70 किमी प्रति घंटा रखा गया है। इसका निर्माण चीन रेल कारपोरेशन ने किया है जो दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।

4 169चीन के बड़े शहरों में बेहद घनी आबादी रहती है इस वजह से वहां का ट्रैफिक सिस्टम भी काफी भीड़ भाड़ वाला है। यहाँ पर एक शहर से दुसरे शहर सफर करने वाले दैनिक यात्रिओं की संख्या भी काफी अधिक है।

5 126इस ट्रेन की सबसे खास बात है इसके चलने का तरीका जो पुराने तरीको से हटकर है। इसे चलने के लिए किसी भी तरह का फिजिकल ट्रैक नहीं चाहिए। इस खास ट्रेन के लिए खास तौर पर रोड पर डॉट के रूप में अद्रश्‍य लाइनों को तैयार किया गया है। एक किलोमीटर की कॉस्‍ट 17 से 23 मिलियन यूरो है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।