आपने अब तक आने वाले भविष्य की झलक केवल हॉलीवुड फिल्मों में देखी होगी जिसमे ऐसी एडवांस तकनीक का चलन दिखा दिया गया है जो फिलहाल सोच पाना भी मुश्किल लगता है। लेकिन हमारे पडोसी मुल्क चीन ने वो कर दिखाया जिसके बारे में बाकी देख अभी सोच विचार ही कर रहे है।
जी हाँ चीन ने अपने देश में बिना पटरी की रेल चला कर आने वाले भविष्य के ट्रांसपोर्ट की झलक को साकार रूप दे दिया है। आईये जानते है पूरा मामला। फ्यूचर ट्रेन चलाने के मामले में चीन पहला देश बन गया है। चीन ने दुनिया को पहली स्मार्ट ट्रेन का तोहफा दिया है। यह ट्रेन वर्चुअल रेल लाइन पर रन करेगी।
इन लाइंस को चाइना की सडक़ों पर बिछाया गया है। चीन के झूजो प्रांत में इसे तैयार किया गया है। इस ट्रैन की खासियतों पर नज़र डालें तो इसका रूप मेट्रो ट्रेनों की तरह ही है। इस ट्रैन में एक बार में करीब 300 यात्रियों को ले जाने की सुविधा है। इसमें 3 कोच है और एक से दूर कोच में भी आराम से जाया जा सकता है।
इस ट्रैन को इस तरह डिज़ाइन किया गया है की हर शहर में इसका आसानी से परिचालन किया जा सके। इसकी अधिकतम गति को सडकों के ट्रैफिक के हिसाब से नज़र में रखते हुए अधिकतम 70 किमी प्रति घंटा रखा गया है। इसका निर्माण चीन रेल कारपोरेशन ने किया है जो दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।
चीन के बड़े शहरों में बेहद घनी आबादी रहती है इस वजह से वहां का ट्रैफिक सिस्टम भी काफी भीड़ भाड़ वाला है। यहाँ पर एक शहर से दुसरे शहर सफर करने वाले दैनिक यात्रिओं की संख्या भी काफी अधिक है।
इस ट्रेन की सबसे खास बात है इसके चलने का तरीका जो पुराने तरीको से हटकर है। इसे चलने के लिए किसी भी तरह का फिजिकल ट्रैक नहीं चाहिए। इस खास ट्रेन के लिए खास तौर पर रोड पर डॉट के रूप में अद्रश्य लाइनों को तैयार किया गया है। एक किलोमीटर की कॉस्ट 17 से 23 मिलियन यूरो है।