इस्लामाबाद पुलिस ने पाकिस्तान तहरीक ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान, श्री शाह महमूद कुरैशी तथा श्री असर उमर सहित पीटीआई के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ 16 मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ पार्टी के ‘आजादी मार्च’ को लेकर मामला दर्ज किया है।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की प्राथमिकी में सुश्री शिरीन मजारी, श्री जरताज गुल, श्री अली अमीन गंडापुर और श्री राजा खुर्रम नवाज के नाम भी शामिल हैं।
इन लोगों पर सड़कों को अवरुद्ध करने, सरकारी काम को बाधित करने, पुलिस कर्मियों पर हमला करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर मामले दर्ज किए गए हैं। इस संबंध में आबपारा, कोहसर, तरनोल, लोही भीर, रमना, भरा काहू और सचिवालय पुलिस थानों में मामले दर्ज किए हैं।