भारत में 7 द‍िन तक रहेंगे कनाडाई पीएम जस्‍टिन ट्रूडो , नौकरियों पर समझौते की उम्मीद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत में 7 द‍िन तक रहेंगे कनाडाई पीएम जस्‍टिन ट्रूडो , नौकरियों पर समझौते की उम्मीद

NULL

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आज (17 फरवरी) से एक सप्ताह की भारत यात्रा पर हैं। आज वह दिल्ली पहुंच गए हैं। आपको बता दे कि ट्रूडो की यह पहली भारत यात्रा है। जस्टिन त्रूदो की इस यात्रा का मकसद भारत और कनाडा के बीच कारोबार, निवेश, ऊर्जा, विज्ञान, उच्च शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और स्किल डेवलपमेंट समेत अन्य क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। इस दौरान अच्छी नौकरियां पैदा करने को लेकर समझौता होने की उम्मीद है।

ट्रूडो ने ट्विट कर कहा है कि मैं भारत जा रहा हूं और इस दौरे से नई नौकरियों के साथ-साथ दोनों देशों के लोगों के आपसी संबंध भी मजबूत होंगे।

आपको बता दे कि ट्रूडों 23 फरवरी (शुक्रवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान देशों के बीच इन्वेस्टमेंट और इकोनॉमिक पार्टनरशिप पर चर्चा हो सकती है। रविवार को ट्रूडो परिवार के साथ आगरा में ताजमहल देखने जाएंगे। सोमवार को वे अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचेंगे। इसी दिन ट्रूडो गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर और IIM-अहमदाबाद के एक इवेंट में भी हिस्सा लेंगे।

मंगलवार को ट्रूडो मुंबई में भारत के टॉप बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे। वे यहां फिल्म इंडस्ट्री के रिप्रेजेंटेटिव्ज से मिलकर कनाडा में बॉलीवुड की संभावनाओं पर भी चर्चा करेंगे। यहां से वे हरमिंदर साहिब (स्वर्ण मंदिर) के दर्शन करने अमृतसर रवाना हो जाएंगे।

अमृतसर के बाद ट्रूडो मंगलवार को ही दिल्ली लौट आएंगे। वे यहां जामा मस्जिद और इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड जाएंगे। कनाडा और भारत के बिजनेस लीडर्स के साथ लेक्चर में हिस्सा लेंगे। दौरा खत्म करने से पहले ट्रूडो दिल्ली में ही यंग चेंज मेकर्स (बदलाव लाने वाले युवाओं) की कॉन्फ्रेंस को भी एड्रेस करेंगे।

बता दे कि जस्टिन ट्रड्यू साल 2015 में कनाडा के सबसे युवा प्रधानमंत्री चुने गए हैं। कनाडा और दुनिया की राजनीति को करीब से देखने वाले विशेषज्ञों की मानें तो ट्रड्यू लोकप्रियता में अब पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की जगह ले रहे हैं। वह जहां जाते हैं, लोग उन्‍हें देखते हैं, उन्‍हें सुनते हैं और उनके स्‍टाइल स्‍टेटमेंट को फॉलो करते हैं।

ट्रड्यू 46 वर्ष के हैं और वह कई मुद्दों पर काफी बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। 2015 में जब वह पहली बार चुनावी मैदान में उतरे तो कनाडा के जर्नलिस्‍ट ने कनाडा का ‘राहुल गांधी’ करार दिया। इयान भारत में साल 2014 में लोकसभा चुनावों को कवर करके लौटे थे। वह मानते हैं कि दोनों नेताओं में कई समानताएं हैं।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने भारत प्रेम के लिए भी जाने जाते हैं। भारत के प्रति उनका खास लगाव है. पिछली बार जब कनाडा में इंडिया डे मनाया गया था तो ट्रूडो उस कार्यक्रम में भारतीय पहनावे में पहुंचे थे। यही नहीं, उन्होंने अपने भाषण को ‘जय हिंद’ कहकर खत्म भी किया था। जैसे ही उन्होंने जय हिंद कहा, वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे थे। कनाडा में इंडिया डे परेड के दौरान पीएम जस्टिन ट्रूडो पर्पल कुर्ते में दिखे थे। अपने भाषण के दौरान उन्होंने भारत और कनाडा की दोस्ती इसी तरह बढ़ने की कामना भी की. पीएम ट्रूडो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें वो भारतीय लोगों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।

आपको बता दें कि 46 वर्ष के ट्रड्यू को दुनिया के हैंडसम और सबसे युवा राजनेता माना जाता है।  स्टर हैंडसम पीएम के नाम से जाने वाले ट्रूडो मॉडलिंग और बॉक्सिंग के अलावा एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं। इस हैंडसम हंक के उनके अपने कनाडा ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में लाखों की तादाद में दीवाने हैं। अकेले इंस्ट्राग्राम की बता करें तो ट्रूडो के करीब 20 लाख फॉलोवर हैं। वहीं इनके फेसबुक पेज पर 55 लाख लाइक हैं। ट्विटर पर इनके करीब 40 लाख फॉलोवर हैं।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।