कनाडा में बम विस्फोट पीड़ितों ने भारतीय रेस्तरां से मांगा 60 लाख डॉलर का हर्जाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कनाडा में बम विस्फोट पीड़ितों ने भारतीय रेस्तरां से मांगा 60 लाख डॉलर का हर्जाना

कनाडा में हुए एक बम विस्फोट के पीड़ितों ने यहां पास के एक लोकप्रिय भारतीय रेस्तरां से कुल

कनाडा में हुए एक बम विस्फोट के पीड़ितों ने यहां पास के एक लोकप्रिय भारतीय रेस्तरां से कुल 60 लाख डॉलर का हर्जाना मांगते हुए अदालत में मुकदमा किया है। पीड़ितों ने कारोबारी प्रतिद्वंद्वता को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया।

24 मई को दो नकाबपोश लोग ओन्टारियो के मिसीसौगा के बॉम्बे भेल रेस्तरां में घुसे थे जहां जन्मदिन के दो समारोह चल रहे थे। ये लोग एक विस्फोटक उपकरण फेंककर भाग गये थे।

5 अजीबोगरीब त्वचा Weird Skin वाले लोग, जिन्हें देखकर हर कोई हुआ हैरान !

इस विस्फोट में 15 लोग घायल हो गये थे जिसमें दो भारत-कनाडाई नागरिक शामिल थे। इस विस्फोट को चार किलोमीटर से अधिक दूरी तक महसूस किया गया था।

सीबीसी न्यूज ने खबर दी कि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और अपराधियों को पकड़ने की कोशिश चल रही है।
विस्फोट के 15 पीड़ितों में से छह ने एक दीवानी वाद दायर करके रेस्तरां के मालिकों से ‘‘गंभीर और स्थायी चोटों के लिए’’ कुल 60 लाख कनाडाई डालर (32.18 करोड़ रुपये) का हर्जाना मांगा।

पीड़ितों ने आरोप लगाया कि रेस्तरां ‘‘विरोधी कारोबारियों के बीच टकराव की स्थिति में’’ उचित सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।