Canada: एक बार फिर कनाडा का हिन्दू मंदिर बना निशाना, दीवारों पर लिखें गए भारत विरोधी नारे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Canada: एक बार फिर कनाडा का हिन्दू मंदिर बना निशाना, दीवारों पर लिखें गए भारत विरोधी नारे

विदेश में भारीतय मंदिरों पर हमले की बहुत सी खबर सामने आ रही है। हालही, में ऐसी ही

विदेश में भारीतय मंदिरों पर हमले की बहुत सी खबर सामने आ  रही है। हालही, में ऐसी ही खबर सामने आई थी जहां भारतीय झंडे का भी अपमान किया गया था। ऐसे ही अब कनाडा से भी भारतीय मन्दिर पर हमले की खबर सामने आ रही है। इतना ही नहीं बता दें कनाडा में लगातार हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार ओंटारियो प्रांत में श्री स्वामीनारायण मंदिर में मंगलवार रात को तोड़फोड़ की गई और दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए।
 कहा जा रहा है कि मंदिर के प्रतिनिधियों ने पुलिस को सूचित किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इतना ही नहीं मंदिर की दीवारों पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ और खालिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक नारे लिखे गए हैं। बता दें बीएपीएस संगठन ने विंडसर में श्री स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाए जाने पर हैरानी जताई है। 
1680761634 untitled project 2023 04 06t112535.101
विदेश में भारतीय मंदिरों को बनाया जा रहा निशाना 
जानकारी के अनुसार संगठन के एक प्रवक्ता ने कहा है कि ‘हमारे मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे देखकर हैरानी हुई। तत्काल कार्रवाई के लिए घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है’। सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि शिकायत पर कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। 
फुटेज में दिखाई दी रहा है कि रात में मास्क पहने दो लोग आते हैं और उसके बाद दीवार पर भारत विरोधी नारे लगाते हैं। देखा जाए तो जुलाई 2022 के बाद यह पांचवीं ऐसी घटना है जहां मंदिरों को निशाना बनाया गया और दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखे गए। ऐसे ही 14 फरवरी को जीटीए स्थित एक कस्बे में श्री राम मंदिर को निशाना बनाया गया था। यहां स्प्रे पेंट वाले स्लोगन में भारत विरोधी नारे लिखे गए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था। हालही, में ऐसे बहुत से मामले सामने ए है जहां खालिस्तानियों कि वजह से भारत के विरोधी नारे में लगाए गया है। अब देखना ये होगा कि भारत इस मामले पर सख्त ैयों लेता है या नहीं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।