दक्षिण कोरिया में घटी पर्यटकों की संख्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दक्षिण कोरिया में घटी पर्यटकों की संख्या

NULL

सोल : आमतौर पर दक्षिण कोरिया में इन दिनों चीनी पर्यटकों की हलचल होती है. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इस बार चीनी पर्यटकों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है । दक्षिण कोरिया में चीनी पर्यटकों की संख्या अप्रैल महीने में से दो-तिहाई तक घट गई। जिसका ये प्रमुख कारण बताया गया है । कि सोल में अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती के बाद चीन ने पर्यटन समूहों के दक्षिण कोरिया जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Chinese Tourists1चीन ने चीनी पर्यटन समूहों को  दक्षिण कोरिया जाने पर 15 मार्च को रोक लगाई थी। चीन के बहिष्कार  के बाद दक्षिण कोरिया में अमेरिका की टर्मिनल हाई अल्टीट्यूड एरिया डिफेंस ( THAAD) सिस्टम की तैनाती के बाद लागू किया गया।

High Altitude Area Defenseअमेरिका और दक्षिण कोरिया का कहना है कि  इस तैनाती का उद्देश्य परमाणु संपन्न उत्तर कोरिया की ओर से पैदा होने वाले खतरे से बचाव है लेकिन चीन को डर है  कि यह उसकी परमाणु प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित कर सकता है इसलिए उसने ऐसे कई कदम उठाए हैं जिन्हें उसके आर्थिक प्रतिशोध के रूप में देखा जा रहा है।

Korea Tourism Organization
कोरिया टूरिज्म आर्गेनाइजेशन ( KTO ) के मुताबिक अप्रैल माह में जब पूरे महीने प्रतिबंध लगा रहा तब दक्षिण कोरिया जानेवाले चीनी पर्यटकों की संख्या 2,27,811 थी  जो प्रतिबंध के एक साल पहले चीनी पर्यटकों की संख्या  6,82,318 के मुकाबले 66.6 प्रतिशत कम रही।

chinaचीनी पर्यटकों की संख्या घटने पर कोरिया टूरिज्म आर्गेनाइजेशन ने कहा, ”दक्षिण कोरिया की यात्रा पर लगाए गए चीन के प्रतिबंध के बाद चीन के पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई।”

Chinese Tourism2दक्षिण कोरिया इस अंतर को भरपाही के लिए अन्य देशों के पर्यटकों खासकर जापान और दक्षिणपूर्वी एशिया के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन जापान के पर्यटकों की संख्या में भी क्षेत्रीय तनाव की वजह से गिरावट आ रही है।

South Korea3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।