कैली बने व्हाइट हाउस के नए चीफ ऑफ स्टाफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैली बने व्हाइट हाउस के नए चीफ ऑफ स्टाफ

NULL

वाशिंगटन : सेवानिवृत्त नौसैन्य जनरल जॉन कैली (67) ने रीन्स प्रीबस के स्थान पर व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ का पदभार संभाल लिया है। प्रीबस को व्हाइट हाउस के कर्मियों के बीच के लगातार हो रहे झगड़े सार्वजनिक होते रहने को लेकर पद से हटाया गया है। पूर्व में गृहसुरक्षा मंत्री रह चुके कैली को ट्रंप ने नए पद के लिए 29 जुलाई को चुना था। उन्हें उम्मीद है कि कैली पश्चिमी सहयोगियों के झगड़े और चल रही जांचों के कारण लंबित विधायी एजेंडे से जूझ रहे प्रशासन में कुछ सैन्य व्यवस्था कायम करेंगे। कैली के कमान संभालने के कुछ ही घंटे बाद वॉल स्ट्रीट के विथ पोषक एंथनी स्कारामुच्ची को व्हाइट हाउस से हटा दिया गया।

white House

Source

महज 10 दिन पहले व्हाइट हाउस के संचार निदेशक के तौर पर नियुक्त किए गए स्कारामुच्ची (53) सीधे राष्ट्रपति को रिपोर्ट देते थे। वह पिछले कुछ दिनों से व्हाइट हाउस के सहकर्मियों के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के कारण चर्चा में थे। उन्होंने पिछले सप्ताह दिए साक्षात्कार में इन सहकर्मियों के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि व्हाइट हाउस के जिस भी व्यक्ति ने जानकारी लीक की होगी वह हर उस व्यक्ति को हटा देंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि राष्ट्रपति को निश्चित तौर पर यह लगा कि ऐसे पद पर बैठे व्यक्ति के तौर पर एंथनी की टिप्पणी अनुचित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।