Britain Queen Elizabeth II ने लोगों को दोस्तों एवं परिवार के साथ Christmas का जश्न मनाने को किया प्रोत्साहित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Britain Queen Elizabeth II ने लोगों को दोस्तों एवं परिवार के साथ Christmas का जश्न मनाने को किया प्रोत्साहित

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने क्रिसमस दिवस पर अपने संदेश में अपने पति की मृत्यु के बाद

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने क्रिसमस दिवस पर अपने संदेश में अपने पति की मृत्यु के बाद महसूस किए गए दर्द को साझा किया और महामारी के दूसरे वर्ष भी जारी रहने के चलते लोगों को दोस्तों एवं परिवार के साथ जश्न मनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने प्रिंस फिलिप के साथ अपनी तस्वीर के बगल में खड़े होकर क्रिसमस पर अपना संबोधन दिया। प्रिंस फिलिप का गत अप्रैल में 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि यह कई लोगों के लिए बहुत खुशी का समय है, क्रिसमस का त्योहार उन लोगों के लिए कठिन हो सकता है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। विशेष रूप से इस साल, ऐसा क्योंकि, मैं समझती हूं।’’
महारानी के पहले से रिकॉर्ड किये गए संदेश का प्रसारण ऐसे समय किया गया जब कई ब्रिटिश परिवार अपने पारंपरिक क्रिसमस रात्रिभोज का आनंद ले रहे थे।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कहा कि उनके अपने नुकसान के बावजूद उनका परिवार ‘‘खुशी का एक बड़ा स्रोत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 के बार फिर पांव पसारने का मतलब है कि हम अपनी इच्छानुसार उत्सव नहीं मना सकते। हालांकि हम फिर भी कई खुशी से भरी परंपराओं का आनंद ले सकते हैं, चाहे वह कैरोल का गायन हो, पेड़ को सजाना हो, उपहार देना एवं प्राप्त करना हो या कोई पसंदीदा फिल्म देखना।’’
ऐसे में जब कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ओमीक्रोन ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा है, 95 वर्षीय महारानी ने क्रिसमस की छुट्टियां पूर्वी ब्रिटेन स्थित शाही संपत्ति सैंड्रिंघम में नहीं बिताने का फैसला किया।
महल की ओर से सोमवार को कहा गया कि महारानी छुट्टियां लंदन से पश्चिम में स्थित विंडसर कैसल में बिताएंगी। उनके साथ परिवार के कुछ सदस्य भी इस दौरान होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।