बोत्स‍वाना ने दिया चीन को करारा जवाब, 'हम तुम्हारे गुलाम नहीं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बोत्स‍वाना ने दिया चीन को करारा जवाब, ‘हम तुम्हारे गुलाम नहीं’

NULL

दुनिया पर हक ज़माने वाली चीन को अब बोत्सवाना के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। बोत्सवाना ने चीन को करारा जवाब दिया है। बोत्सवाना ने चीन को साफ-साफ कह दिया है कि वह उसकी धमकियों से डरने वाला नहीं है। बोत्सवाना के राष्ट्रपति इयान खामा ने हाल ही में दलाई लामा के दौरे के विरोध में आई चीन की धमकी के बाद अपना सख्त रुख साफ कर दिया है। राष्ट्रपति खामा ने चीन को दो टूक कहा है, ‘हम आपके गुलाम नहीं है।’

बोत्सवाना दुनिया में हीरे के लिए जाना जाता है और यहां की आबादी दो मिलियन से भी कम है। पिछले कुछ हफ्तों से दलाई लामा के दौरे को लेकर चीन और बोत्सवाना के बीच राजनयिक तनाव जारी है। दलाई लामा 17 अगस्त से 19 अगस्त तक बोत्सवाना की राजधानर गबोरोने का दौरा करने वाले थे।

Khama china

उनका बोत्सवाना दौरा एनजीओ माइंड एंड लाइफ इंस्टीट्यूट और बोथो यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित किया गया। इसके बाद भी राष्ट्रपति खामा, दलाई लामा से मिलने के तैयार थे। राष्ट्रपति इयान खामा ने एक इंटरव्यू कहा कि उन्होंने तरह-तरह की धमकियां दी, चीन अपना राजदूत वापस बुला लेगा, दोनों देश के बीच रिश्ते खराब हो जाएंगे, चीन दूसरे अफ्रीकी देशों की मदद से बोत्सवाना को अलग-थलग कर देगा।

लामा को कैंसिल करना पड़ा दौरा..

Dalai Lama

लामा को पिछले हफ्ते अपना दौरा कैंसिल करना पड़ा। इसके पीछे उन्होंने जो वजह बताई उसमें उन्होंने कहा कि उनकी सेहत ठीक नहीं है और डॉक्टरों ने उन्हें ज्यादा लंबी यात्रा करने से मना कर दिया है। जिसके बाद राष्ट्रपति खामा ने कहा कि ‘मैं उम्मीद करता हूं कि वह जल्दी ठीक होंगे और एक बार वह ठीक हो जाएंग तो निश्चित तौर पर बोत्सवाना में उनका स्वागत होगा।’ बता दे कि चीन की धमकियों को नजरअंदाज करते हुए बोत्सवाना दलाई लामा के स्वागत के लिए तैयारी कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।