बोरिस जॉनसन ने कैबिनेट की बैठक बुलाई, ब्रेक्सिट तारीख को लेकर दृढ़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बोरिस जॉनसन ने कैबिनेट की बैठक बुलाई, ब्रेक्सिट तारीख को लेकर दृढ़

विलियमसन को शिक्षा मंत्री बनाया गया है। लिआम फॉक्स को इंटरनेशनल ट्रेड सेक्रेटरी पद से बर्खास्त कर उनकी

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को डाउनिंग स्ट्रीट में अपनी पहली कैबिनेट बुलाई और अपने राजनीतिक एजेंडे की शुरुआत की। जॉनसन (55) ने अपने मंत्रियों से कहा कि ब्रेक्सिट को 31 अक्टूबर तक अमलीजामा पहनाया जाएगा, इसमें कोई लेकिन नहीं है। उन्होंने कहा कि शासन का कार्य तत्काल शुरू किया जाएगा। 
पार्टी की अगुवाई के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के करीब 1,60,000 सदस्यों में से दो तिहाई सदस्यों के वोट दिए जाने के बाद बोरिस जॉनसन औपचारिक तौर पर 10 डाउनिंग स्ट्रीट रहने चले गए। थेरेसा मे के बाद उन्होंने यह पद संभाला है। मे के कुछ मंत्री जहां अपने पद पर बने हुए हैं वहीं जॉनसन ने कुछ नए मंत्री बनाए हैं। जॉनसन ने यूरोपीय संघ से ब्रिटेन की वापसी पर अपने कठोर रुख के साथ अपने मंत्रिमंडल को छोटा रखने पर ध्यान दिया है। 
पूर्व बैंकर सजिद जाविद को गृह मंत्री से हटाकर वित्त मंत्री बनाया गया है। डोमनिक राब को विदेश मंत्री बनाया गया है। 
प्रीति पटेल को गृह मंत्री बनाया गया है। मे ने प्रीति को इजरायली अधिकारी से गुप्त बैठक करने को लेकर पद से हटा दिया था। 
गेविन विलियमसन को शिक्षा मंत्री बनाया गया है। लिआम फॉक्स को इंटरनेशनल ट्रेड सेक्रेटरी पद से बर्खास्त कर उनकी जगह लिज ट्रस को दी गई है। पूर्व पर्यावरण मंत्री माइकल गोव को चांसलर ऑफ डच ऑफ लैंकास्टर बनाया गया है। यह बिना पोस्टफोर्लियो का मंत्री पद है। 
डोमनिक कमिंग्स को जॉनसन का वरिष्ठ नीति सलाहकार बनाया गया है। जॉनसन की पहली चुनौती ब्रेक्सिट के लिए ठोस योजना बनाना है। जॉनसन ने विदेश मंत्री के पद से 2018 में इस्तीफा दे दिया। ऐसा मे के डील को लेकर असहमति की वजह से हुआ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।