बर्फीले तूफ़ान ने अमेरिका में मचाई तबाही, भारी हिमपात से 50 से ज्यादा मौतें और हजारों उड़ानें रद्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बर्फीले तूफ़ान ने अमेरिका में मचाई तबाही, भारी हिमपात से 50 से ज्यादा मौतें और हजारों उड़ानें रद्द

अमेरिका के कई बड़े शहरों में आए बर्फीले तूफान ने जबरदस्त तबाही मचाई है जिसके चलते देश के

अमेरिका के कई बड़े शहरों में आए बर्फीले तूफान ने जबरदस्त तबाही मचाई है जिसके चलते देश के कई हिस्सों में भीषण ठंड जारी है। पश्चिमी न्यूयॉर्क में लोगों को भारी हिमपात का सामना करना पड़ रहा है। तूफान और हिमपात की वजह से सबसे ज्यादा बफैलो शहर को नुक्सान पहुँचाया है और यहाँ घर मकान , गाड़ियां सब बर्फ में ढंकें हुए है। भारी बर्फ़बारी की वजह से अमेरिका की बड़ी आबादी के लिए भी स्थिति कठिन कर दी है। राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, मंगलवार तक पश्चिमी न्यूयॉर्क के कुछ इलाकों में नौ इंच तक बर्फ गिर सकती है।
1672114231 14
सड़कों पर गाड़ियां फंसी, बिजली आपूर्ति ठप्प 
एरी काउंटी के कार्यकारी अधिकारी मार्क पोलोनकार्ज़ ने कहा, ‘‘ यह अभी थमने नहीं वाला। यह संभवत: हमारे जीवन का सबसे खतरनाक तूफान है।’’ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। शुक्रवार और शनिवार को पश्चिमी न्यूयॉर्क में बर्फीले तूफान का जबरदस्त असर देखा गया। बर्फ की मोटी चादर बिछ जाने के कारण मोटर चालक फंसे रहे, बिजली गुल रही और आपातकालीन कर्मचारियों को बर्फबारी से प्रभावित घरों के निवासियों और अटकी कारों तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।
1672114238 15
5,500 से अधिक उड़नें रद्द, 50 से ज्यादा मौतें 
देश की लगभग 60 प्रतिशत आबादी को ठंड के मौसम संबंधी किसी न किसी परेशानी का सामना कर रही है। अमेरिका में बर्फीले तूफान के कारण 5,500 से अधिक उड़नें रद्द कर दी गयी हैं। वॉशिंगटन पोस्ट ने यह रिपोर्ट दी है।
इससे पहले मीडिया ने रिपोर्ट दी थी कि अमेरिका में सोमवार सुबह तक कड़के की ठंड और तूफान से संबंधित घटनाओं के कारण कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बर्फीले तूफान के कारण सोमवार शाम 5500 से अधिक उड़ाने रद्द की गई है।
एनबीसी न्यूज ने बताया कि कोलोराडो, इलिनोइस, कंसास, केंटकी, मिशिगन, मिसौरी, नेब्रास्का, न्यूयॉर्क, ओहियो, ओक्लाहोमा, टेनेसी और विस्कॉन्सिन जैसे कम से कम 12 प्रांतों में कुल 50 मौतों की सूचना दी है। पूर्वोत्तर न्यूयॉर्क राज्य के बफ़लो शहर में सप्ताहांत में एक मीटर से अधिक बर्फ गिरने से सबसे अधिक लोग हताहत हुए है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार शाम तक कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।