पाकिस्तान में 25 जुलाई को विपक्ष मनाएगा काला दिवस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान में 25 जुलाई को विपक्ष मनाएगा काला दिवस

विपक्ष का आरोप है कि इस चुनाव में धांधली हुई थी जिसके बाद इमरान खान के नेतृत्व में

पाकिस्तान में विपक्षी दलों ने 25 जुलाई को काला दिवस मनाने का ऐलान किया है। 2018 के आम चुनाव के नतीजों की घोषणा के एक साल पूरे होने पर विपक्ष ने पूरे देश में काला दिवस मनाते हुए प्रदर्शन का फैसला लिया है। विपक्ष का आरोप है कि इस चुनाव में धांधली हुई थी जिसके बाद इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ अस्तित्व में आई। 
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कराची में बिलावल भवन में विपक्षी दलों की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में शामिल दलों के नेताओं ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान पूरे देश में सभाएं की जाएंगी। सबसे बड़ा आयोजन कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना के मकबरे के सामने किया जाएगा। 
प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए विपक्षी दलों की आयोजन समिति के गठन का फैसला लिया गया। इसमें पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज, जमात उलमा-ए-इस्लाम-फजल, अवामी नेशनल पार्टी, जमात ए-उलेमा-ए-पाकिस्तान और पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के सदस्य शामिल किए गए हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता ने कहा कि जब से देश पर ‘सेलेक्टेड’ सरकार ‘थोपी’ गई है, तभी से महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि 25 जुलाई का प्रदर्शन पाकिस्तान के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। 

देश के लिये इलेक्ट्रिक वाहन बड़ा अवसर : अमिताभ कांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।