बिलावल भुट्टो का इमरान खान पर वार, बोले- कठपुतली प्रधानमंत्री के घर जाने का समय आ गया है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिलावल भुट्टो का इमरान खान पर वार, बोले- कठपुतली प्रधानमंत्री के घर जाने का समय आ गया है

बिलावल भुट्टो जरदारी ने इमरान खान पर तेज हमला बोला और कहा कि देश की जनता किसी चयनित

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी(पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने शुक्रवार को इमरान खान पर तेज हमला बोला और कहा कि देश की जनता किसी ‘चयनित’ अथवा ‘कठपुतली’ प्रधानमंत्री को स्वीकार नहीं करती और उनका अब घर जाने का समय आ गया है। 
इस्लामाबाद में आज आजादी मार्च को संबोधित करते हुए बिलावल ने कहा, “देश की जनता किसी चयनित अथवा कठपुतली या किसी तानाशाह के सामने आत्मसमर्पण की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री स्वीकार नहीं करेगी।” जेयूआई एफ प्रमुख फजलुर रहमान की अगुवाई में ‘आजादी’ मार्च कल रात लाहौर से चलकर गुरुवार देर इस्लामाबाद पहुंचा है। 
उन्होंने कहा, “देश के लोग केवल लोकतंत्र और सभी मुखौटों,चयनकर्ताओं और चयनित से आजादी चाहते हैं।” बिलावल ने इमरान खान सरकार पर हमले करते हुए कहा कि कठपुतली सरकार का पिछले एक साल का कामकाज सबके सामने हैं। कठपुतली सरकार को आमजन की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि इमरान खान सरकार के कामकाज के दौरान राजनीतिक दलों को निशाना बनाया जा रहा है और जनता के अधिकारों पर कुठाराघात हो रहा है। 
बिलावल ने कहा कि कठपुतली सरकार जनता के वोट से नहीं चुन गई है बल्कि यह और तरीके से सत्तारूढ़ हुई है। इसलिए अपने चयनकर्ताओं के प्रति वफादार है। सभी राजनीतिक दलों ने सर्वसम्मति से संदेश दिया है कि ‘चयनित’ प्रधानमंत्री इमरान खान को घर जाना होगा। उन्होंने कहा कि लोगों पर करों का बोझ लादकर उनकी मुश्किलें बढ़ाई जा रही हैं। मंहगाई अपने चरम पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।