कंगाल पाकिस्‍तान को मिली बड़ी राहत, IMF के बाद सऊदी अरब भी पैसा देगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगाल पाकिस्‍तान को मिली बड़ी राहत, IMF के बाद सऊदी अरब भी पैसा देगा

पाकिस्तान के इन दिनों हालात बद से बदतर हो चुके है यहां खाने पीने की चीजों को लेकऱ

पाकिस्तान के इन दिनों हालात बद से बदतर हो चुके है यहां खाने पीने की चीजों को लेकऱ भी मारामारी हो रही है। एक तरफ पाकिस्तान कर्जे को लेकर परेशान है और दूसरी तरफ इनके पास अपना गुजारा करने के भी साधन खत्म हो चुके है। इस संकट से निकलने के लिए पाकिस्तान काफी समय से  कर्जा मांग रहा है। लेकिन पाकिस्तान को कई भी पैसा देने के लिए आगे नहीं आ रहा है।  लेकिन अब पैसो की भीख मांग रहे पाकिस्तान को आईएमएफ और सउदी अरब को पैसे देने का आश्वाषन दे चुका है।
वित्‍त मंत्री इशाक दी जानकारी
वहां के वित्‍त मंत्री इशाक ने इस बात की जानकारी दी है। उन्‍होंने बताया कि सऊदी अरब की तरफ से स्‍टेट बैंक ऑफ पाकिस्‍तान एसबीपी में दो अरब डॉलर जमा करा दिए गए हैं। हाल ही में पाकिस्‍तान और आईएमएफ के बीच स्‍टाफ लेवल एग्रीमेंट को मंजूरी मिली है। इसके बाद उसे तीन अरब डॉलर की मदद संगठन की तरफ से मिलेगी। वित्‍त मंत्री ने ट्विटर पर सऊदी की तरफ से मिली मदद के बारे में बताया है। इसके अलावा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में भी उन्‍होंने इस बात की जानकारी दी।
आईएमएफ  देगा 8 अरब डॉलर
बात दें आईएमएफ के साथ पाकिस्तान की डील के रास्‍ते में बहुपक्षीय और द्विपक्षीय कर्ज बड़ी बाधा बन रहे थे। साल 2019 में आईएमएफ ने 6.5 अरब डॉलर वाले कर्ज प्रोग्राम को पाकिस्‍तान के लिए मंजूर‍ी दी थी। अभी इसमें से 2.5 अरब डॉलर की राशि मिलनी बाकी है। आईएमएफ अधिकारी नाथन पोर्टर ने अपने बयान में यह बात कही थी कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को हाल के दिनों में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है जिसमें विनाशकारी बाढ़ और यूक्रेन में युद्ध के बाद जरूरी खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी प्रमुख है।
एक महीने का ही विदेशी मुद्रा भंडार बचा
पाकिस्तान के हालात इतने खराब हो चुके हैं की उसके पास  बस एक महीने का ही विदेशी मुद्रा भंडार बचा था। जिसको लेकर विश्लेषकों का कहना था कि आईएमएफ बेलआउट के अभाव में पाकिस्तान का आर्थिक संकट डिफॉल्‍ट में बदल सकता था। डार ने मदद के बाद पीएम शहबाज शरीफ की तरफ से सरकार की मदद करने के लिए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को भी धन्यवाद दिया है ।
 सऊदी अरब से मिली मदद
 साथ ही उन्‍होंने ‘सच्चे भाई का फर्ज अदा करने के लिए सऊदी शासकों की भी प्रशंसा की। वित्त मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में आर्थिक मोर्चे पर और अधिक सकारात्मक विकास होगा। उन्‍होंने दावा किया कि देश स्थिरता पर पहुंच गया है।वहीं बीते दिनों आईएमएफ ने पाकिसतान को आठ अरब डॉलर के कर्ज को फंडिंग करने का आश्वासन दिया था।
आईएमएफ को सौंपी गई वित्तपोषण योजना
एक  रिपोर्ट के मुताबिक आईएमएफ को सौंपी गई वित्तपोषण योजना में चीन से 3.5 अरब डॉलर मिलने की बात कही है। इसके अलावा सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात यूएई  से दो अरब और एक अरब डॉलर पाकिस्तान को मिलेंगे। इतन  ही नहीं पाकिस्तान  को अपनी आर्थिक स्थिती सुधारने के लिए  विश्व बैंक से 50 करोड़ डॉलर और एशियाई ढांचागत निवेश बैंक से भी 25 करोड़ डॉलर मिलेंगे। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि जिनेवा सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान को 35 करोड़ डॉलर देने की बात कही है। तो  इतना मानकर चल सकते हैं कि पाकिस्तान कुछ समय के लिए आर्थिक संकट से निपट सकता है।
पाकिस्तान में कई तरह के संकट
 लेकिन पाकिस्तान में सिर्फ आर्थिक संकट ही समस्या नहीं है बल्की यहां राजनीतिक संकट भी है।  पाकिस्तान में जितनी भी सरकरारें बनती है बड़े पैमाने पर कर्जा करती है सिस्टम का इस्तेमाल गलत तरीके से करते है। इसलिए यहां कोई सरकार टिक नहीं पाती । इन दिनों भी शहबाज शरीफ इमरान खान को कड़ी सजा दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। वहीं  इमरान खान शहबाज शरीफ सरकार को गिराने की तैयारी कर रहे है।  यही वो वजह है जिसकी वजह से  पाकिस्तान बर्बादी की तरफ बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।