आकाशगंगा के केंद्र के पास मिला बड़ा ब्लैक होल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आकाशगंगा के केंद्र के पास मिला बड़ा ब्लैक होल

NULL

तोक्यो: आकाशगंगा के केंद्र, के पास एक बड़ा सा ब्लैकहोल पाया गया है। हमारे सूर्य से लगभग एक लाख गुना बड़ा यह ब्लैक होल एक जहरीली गैस के बादल से घिरा हुआ पाया गया है। यदि इसकी पुष्टि हो जाती है तो यह आकाशगंगा में पाया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा ब्लैकहोल होगा। इससे बड़ा ब्लैकहोल सैगीटेरियस ए है, जो कि तारामंडल के बिल्कुल केंद्र, में स्थित है।

जापान की कीओ विवि के अंतरिक्षयात्री चिली में अल्मा टेलीस्कोप का इस्तेमाल करके गैसों के एक बादल का अध्ययन कर रहे थे और उसकी गैसों की गति को समझने का प्रयास कर रहे थे।उन्होंने पाया कि बादल के अणु बेहद तीव्र, गुरूत्वीय बलों द्वारा खींचे जा रहे थे।

यह बादल आकाशगंगा के केंद्र, से 200 प्रकाशवर्ष दूर था और 150 खरब किलोमीटर के दायरे में फैला था।कंप्यूटर मॉडलों के अनुसार, इसका सबसे अधिक संभावित कारण एक ब्लैक होल है, जो 1.4 खरब किलोमीटर से अधिक का नहीं है।वैज्ञानिकों ने बादल के केंद्र, से आने वाली रेडियो तरंगों की भी पहचान की। ये तरंगें ब्लैक होल की मौजूदगी का संकेत देती हैं। कीओ विवि के अंतरिक्षयात्री तोमोहारू ओका ने कहा, ‘ ‘आकाशगंगा में मध्यम द्रव्यमान वाले ब्लैक होल की यह पहली पहचान है। ‘ ‘ओका ने ‘द गाजऱ्यिन ‘ को बताया, यह नया ब्लैकहोल किसी पुराने छोटे तारामंडल का मूल भी हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।