बाइडन ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने का किया आग्रह, कहा- अभी हथियार रख देने का समय नहीं आया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाइडन ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने का किया आग्रह, कहा- अभी हथियार रख देने का समय नहीं आया

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने लोगों से कोविड-19 रोधी टीके लगवाने का आग्रह करते हुए कहा कि

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने लोगों से कोविड-19 रोधी टीके लगवाने का आग्रह करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के कारण जान गंवाने वाले अमेरिकियों की संख्या छह लाख होने वाली है। बाइडन ने ब्रसेल्स में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) शिखर सम्मेलन के बाद सोमवार को पत्रकारों से कहा कि अमेरिका में संक्रमण से औसत मामलों तथा उससे होने वाली मौत के मामलों में कमी आ रही है, ‘‘लेकिन इससे कई लोगों की जान गई है’’। इसे उन्होंने ‘‘एक वास्तविक त्रासदी’’ बताया।
बाइडन ने अमेरिकियों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वायरस को मात देने के लिए हमें बहुत कुछ करना है और अभी हथियार रख देने का समय नहीं आया है। उन्होंने चुनाव के बाद कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिकी सहयोगी इस घटना से ‘‘स्तब्ध’’ हैं, लेकिन वे विश्व मंच पर अमेरिकी नेतृत्व को लेकर आश्वस्त हैं।
बाइडन ने कहा कि अमेरिकी सहयोगी भी मेरी तरह मानते हैं कि अमेरिकी लोग दोबारा ऐसी घटना को सहन नहीं करेंगे। गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार नहीं की थी और उन्होंने तीन नवंबर को हुए चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। ट्रंप के इन आरोपों के बीच, कैपिटल बिल्डिंग पर उनके समर्थकों ने छह जनवरी को धावा बोला था और हिंसा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।