दक्षिण कोरिया पहुंचे बाइडन, उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों पर रोक लगाने को लेकर करेंगे बातचीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दक्षिण कोरिया पहुंचे बाइडन, उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों पर रोक लगाने को लेकर करेंगे बातचीत

अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी पहली एशियाई यात्रा पर जो बाइडन दक्षिण कोरिया पहुंचे हैं और

अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी पहली एशियाई यात्रा पर जो बाइडन दक्षिण कोरिया पहुंचे हैं और इस दौरान वह राष्ट्रपति यून युक येओल के साथ बैठक करेंगे। दोनों नेता उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों पर ऐसे समय में रोक लगाने के तौर तरीकों पर विचार विमर्श करेंगे जब इस मामले में कूटनीति के मार्ग पर आगे बढ़ने की उम्मीद बेहद कम है। बाइडन दक्षिण कोरिया में कम्प्यूटर चिप और आधुनिक ऑटो का निर्माण करने वाली फैक्टरियों का जायजा लेंगे, साथ ही दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर बातचीत करेंगे।
कोरोना वायरस से जूझ रहा है उत्तर कोरिया
वहीं उत्तर कोरिया कोरोना वायरस के मामलों से जूझ रहा है। उत्तर कोरिया में बड़ी आबादी को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके नहीं लगे हैं। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन ने पत्रकारों से कहा कि, अमेरिका ने दक्षिण कोरिया और जापान से इस बारे में बात की है कि जब बाइडन कोरियाई प्रायद्वीप में हैं, ऐसे समय में अगर उत्तर कोरिया हथियारों का या मिसाइल परीक्षण करता है तो जवाबी प्रतिक्रिया क्या होनी चाहिए।

1653116028 un

उत्तर कोरिया का परमाणु परीक्षण रोकने के लिए चीन से की बातचीत
सुलीवन ने चीन के अपने समकक्ष यांग जेइची से इस सप्ताह की शुरुआत में बातचीत की थी और उन्हें उत्तर कोरिया को परमाणु परीक्षण करने से रोकने में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने को कहा था। उन्होंने कहा, उकसावे वाले कृत्यों को रोकने के लिए चीन जो भी कदम उठा सकता है, उसे कोशिश करनी चाहिए। बाइडन देश के राष्ट्रीय स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे, यून के साथ अकेले में मुलाकात करेंगे और एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।