सीने के बाहर धड़कता है इस बच्ची का दिल, डॉक्टर भी देख रह गये दंग ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीने के बाहर धड़कता है इस बच्ची का दिल, डॉक्टर भी देख रह गये दंग !

NULL

हम सब जानते हैं कि दिल सीने में धड़कता है और इसे केवल महसूस किया जा सकता है, लेकिन रूस की एक बच्ची का हॉर्ट सीने के बाहर है। इतना ही नहीं आप इस 7 साल की बच्ची के दिल को सामने से धड़कते देख सकते हैं।

Virsaviya heart

आपको बता दे कि रूस की रहने वाली विरसाव्या का दिल उनके सीने से बाहर धडक़ता है। सीने के बाहर दिल पतली त्वचा से ढका हुआ है जिस वजह से उसे पतले व मुलायम कपड़े ही पहनने होते हैं।

Virsaviya Borun

विरसाव्या न तो तेज भाग सकती है और न ही सामान्य बच्चों की तरह ज्यादा उछल कूद कर सकती है, क्योंकि ऐसा करने से उसके दिल पर जोर पड़ता है। लेकिन दुसरे बच्चों की तरह ही विरसाव्या को भी खेलना, कूदना, डांस करना और स्कूल जाना पसंद है।

Brave Virsaviya

वो अपने दिल का विशेष ख्याल रखती है। विरसाव्या की मां ने जब उसे जन्म दिया तो उसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए थे। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वो जीवित रह सकेगी। वहीं विरसाव्या की मां ने जब उसे देखा तब वह भी डर गई, लेकिन उसे यकीन हो गया कि उसकी बेटी बच जाएगी।

Virsaviya

इसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर अमरीका के डॉक्टरों से मिली। विरसाव्या की मां ने कहा कि वह बहुत परेशान है क्योंकि सभी कह रहे हैं कि वह जल्द ही मर जाएगी।

heart main

डॉक्टर्स के मुताबिक विरसाव्या थोरैको एब्डोमिनल सिंड्रोम नाम की एक दुर्लभ बीमारी से घ्रषित है। इस बीमारी में इंसान का दिल उसके सीने से बाहर निकला होता है। ये बीमारी 10 लाख बच्चों में से किसी एक को होता है। इस केस में आप बड़ी ही आसानी से उस व्यक्ति की दिल की धड़कने सुन सकते हैं।

Virsaviya heart main

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।