US दौरे से पहले PM मोदी ने अमेरिकी अखबार को दिया इंटरव्यू, कहा- भारत अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

US दौरे से पहले PM मोदी ने अमेरिकी अखबार को दिया इंटरव्यू, कहा- भारत अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर निकल चुके है।बता दें नरेंद्र मोदी की ये पहली राजकीय

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर निकल चुके है।बता दें नरेंद्र मोदी की ये पहली राजकीय यात्रा है, जिसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने उन्हें न्योता दिया था। ऐतिहासिक यात्रा से पहले पीएम मोदी ने अमेरिका के प्रमुख अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है। आपको बता दें इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने भारत की विश्व राजनीति में भूमिका, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विस्तार और चीन के साथ संबंधों पर बात की है। पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका और भारत के नेताओं के बीच एक अभूतपूर्व विश्वास है। 
संप्रभुता और गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार
पीएम मोदी ने विश्व राजनीति में भारत के रोल पर बात करते हुए कहा, भारत एक अधिक ऊंची, गहरी और व्यापक प्रोफ़ाइल और एक भूमिका का हकदार है। भारत किसी देश की जगह लेने की कोशिश नहीं कर रहा है।इस प्रक्रिया को भारत के विश्व में अपना सही स्थान प्राप्त करने के रूप में देखा जाना चाहिए। 
साथ ही चीन के साथ रिश्तों के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि दोनों पक्षों में सामान्य संबंध होने के लिए सीमा पर अमन-चैन का होना जरूरी है। उन्होंने कहा, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने, कानून के शासन का पालन करने और मतभेदों और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में विश्वास रखते हैं, लेकिन भारत अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है। 
दुनिया को पूरा भरोसा है भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता शांति- PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा, सभी देशों को अंतरराष्ट्रीय कानून और दूसरे देशों की संप्रभुता सम्मान करना चाहिए। विवादों को कूटनीति और संवाद से सुलझाया जाना चाहिए, न कि युद्ध से भारत किस पाले में खड़ा है, इस सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोग कहते हैं कि हम तटस्थ हैं, लेकिन हम तटस्थ नहीं हैं। हम शांति के पक्ष में हैं।  दुनिया को पूरा भरोसा है कि भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता शांति है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।