बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने गृह मंत्री से कहा-हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ जल्द करे कार्रवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने गृह मंत्री से कहा-हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ जल्द करे कार्रवाई

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को गृहमंत्री को उन लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई शुरू करने का निर्देश

बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही  है। हिंदुओं के त्योहार दुर्गापूजा के समय से शुरू हुई हिंसा अब तक जारी है। 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के कोमिल्ला में दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले के बाद से हिंसा ने बड़ा रूप ले लिया। सांप्रदायिक हिंसा और हाथापाई में कम से कम अबतक 6 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हो गए हैं। इसके बाद से ही देश भर से अल्पसंख्यक समुदायों के पूजा स्थलों पर हमले की कई घटनाएं सामने आई है।
 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  ढाका से करीब 100 किलोमीटर दूर चांदपुर की सीमा से लगे कोमिल्ला में एक दुर्गा पूजा मंडप में कथित ईशनिंदा की घटना के बाद हिंसा भड़क गई थी, जिसके कारण आधे से अधिक प्रशासनिक जिलों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी।जिसके बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को गृहमंत्री को उन लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया, जिन्होंने धर्म का इस्तेमाल कर हाल में हिंसा भड़काई थी।
 66 मकानों को क्षतिग्रस्त किया 1634645786 66
हसीना ने लेागों को तथ्यों की जांच किये गये बगैर सोशल मीडिया पर किसी भी चीज पर विश्वास नहीं करने को कहा।बुधवार  से बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों पर हमले बढ़ गये हैं। दरअसल, इससे पहले दुर्गा पूजा समारोहों के दौरान सोशल मीडिया पर कथित तौर पर ईश निंदा करने वाला एक पोस्ट देखने को मिला था। शनिवार देर रात बांग्लादेश में एक भीड़ ने 66 मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कम से कम 20 मकानों को आग के हवाले कर दिया। कैबिनेट सचिव खांडकर अनवारूल इस्लाम के हवाले से ढाका ट्रिब्यून अखबार ने अपनी खबर में कहा है कि प्रधानमंत्री हसीना ने मंगलवार को साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के दौरान गृहमंत्री असदुज्जमान खान को उन लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया जिन्होंने धर्म का इस्तेमाल कर हिंसा भड़काई थी।
जांच किये बगैर सोशल मीडिया पर ना करे विश्वास  1634645883 hinsa
अपने आधिकारिक आवास से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक में शामिल हुई प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से तथ्यों की जांच किये बगैर सोशल मीडिया पर किसी भी चीज पर विश्वास नहीं करने को कहा।उन्होंने गृह मंत्रालय को सतर्क रहने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक अलग-अलग हमलों में हिंदू समुदाय के छह लोग मारे गये हैं, लेकिन इस आंकड़े की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।
 पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन 1634646131 home minstr
गृह मंत्री ने कहा, ‘‘कोमिला घटना की जांच की जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय आरोपियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए काम कर रहा है।हसीना ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया करने की घोषणा की है। इस बीच, सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी हालिया सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ मंगलवार को देशभर में सौहार्द्र रैलियां कर रही है और शांतिपूर्ण जुलूस निकाल रही है।अवामी लीग के महाचिव ओबैदुल कादिर ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘डरें नहीं, हिंदू भाई-बहन। शेख हसीना और अवामी लीग आपके साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।